Madhya Pradesh Weather Report of December: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है और एक बार फिर बारिश होने वाली है. जिसकी वजह से प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण भोपाल, इंदौर और जबलपुर सहित कई जगहों पर तीन दिन में बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में भी एक वेदर सिस्टम बन रहा है. इस वजह से मंगलवार से ही प्रदेश में हवाओं के साथ नमी बढ़ने लगी है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्‍तर पश्चिम और उसके आसपास के मध्‍य भारत में जल्‍द बारिश हो सकती है, जिसके कारण ठंड का और भी ज्‍यादा एहसास होगा. वहीं पूरे दिसंबर के महीने की बात करें तो कई दिन बारिश की संभावना है तो दूसरी तरफ बादल भी छाए रहेंगे. इसके साथ-साथ कोहरा का असर पूरे दिसंबर महीने में देखने को मिलेगा. आइये देखते हैं दिसंबर के महीने में भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कैसा रहने वाला है मौसम?


भोपाल


भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. लेकिन इस महीने अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके अलावा पहले से तीसरे सप्ताह में कई दिन बादल छाए रहेंगे. कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. 2, 3, 12 तारीख को बारिश की संभावना है. भोपाल में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 74 दर्ज किया गया है.


इंदौर


इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. पूरे महीने कोहरे के प्रकोप रहेगा. इस महीने के तीसरे सप्ताह तक आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहेंगे. कभी-कभी मौसम साफ भी होगा. इंदौर में आज के अलावा 2, 11 और 12 तारीख को बारिश की संभावना है. ठंड बढ़ जाएगी. दिसंबर के महीने में अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने का अनुमान है. इंदौर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 रिकॉर्ड किया गया है. 


जबलपुर


जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाया रहेगा. 3 और 4 दिसंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. इस बीच बारिश भी हो सकती है और ठंड बढ़ जाएगी. इस महीने में अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाने की उम्मीद है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 98 है.


ये भी पढ़ें-


MP High Court Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर पोस्ट के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इस तरह करें अप्लाई


Jabalpur News: प्राइवेट स्कूल की फीस का मसला फिर पहुंचा हाईकोर्ट, प्रदेश सरकार के इस आदेश को चुनौती