Madhya Pradesh Assembly Winter Session: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने शिवराज सरकार (Shivraj Singh Chouhan) के आखिरी साल में अविश्वास प्रस्ताव (No Confidence Motion) लाने का फैसला किया है. 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाया जा रहा है. कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और घनश्याम सिंह ने विधानसभा को अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी है.


नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह (Leader of Opposition Dr. Govind Singh) ने कहा है कि कई अहम मुद्दे हैं जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव में रखेंगे. वहीं,सरकार के प्रवक्ता और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश की जनता का विश्वास खो चुकी कांग्रेस पार्टी विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर रही है.


दूसरा अविश्वास प्रस्ताव 
तकरीबन ढाई साल पुरानी शिवराज सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहे शीतकालीन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की है. इसकी आधिकारिक सूचना मंगलवार को विधायक पीसी शर्मा और घनश्याम सिंह ने विधानसभा को दी. शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ कांग्रेस का यह दूसरा अविश्वास प्रस्ताव है. कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार किए जा रहे आरोप पत्र के बिंदुओं पर 18 दिसंबर को होने वाली विधायक दल की बैठक में चर्चा करेगी.


विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के मुताबिक कांग्रेस की ओर से अविश्वास प्रस्ताव की सूचना प्राप्त हुई है. इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम को अवगत कराया जा रहा है और वही अंतिम फैसला लेंगे. इससे पहले तेरहवीं विधानसभा में 2011-12 में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार को घेरा गया था.


सरकार भी कर रही तैयारी
माना जा रहा है कि कांग्रेस आरोप पत्र में कारम डेम, कंट्रोल दुकानों में हुए खाद्यान्न घोटाले, किसानों को खाद न मिलने, मध्याह्न भोजन और पोषण आहार घोटाला, लचर कानून व्यवस्था, आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा, नर्सिंग घोटाला, किसान कर्जमाफी योजना, व्यापम घोटाला जैसे अहम बिंदुओं को शामिल करने जा रही है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह की अगुवाई में कांग्रेस चुनावी साल में सरकार से तीखे सवाल-जवाब के मूड में है. सरकार की ओर से भी कांग्रेस को माकूल जवाब की तैयारी की जा रही है.


Bhopal News: अब भोपाल एयरपोर्ट पर उतर सकेगा PM-President का भी विमान, रनवे पर किया गया है यह काम