मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने यहां की कॉलेज की सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया है. एमपी उच्च शिक्षा विभाग ने तय किया है कि यहां के कॉलेज की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएंगी. दिसंबर और जनवरी महीने में होने वाली ये सेमेस्टर परीक्षाएं हर कॉलेज के परीक्षा केंद्रों पर ही आयोजित होंगी. स्टूडेंट्स को परीक्षा देने के लिए एग्जाम सेंटर जाना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें वर्तमान में मध्यप्रदेश में कॉलेज की कक्षाएं 50% अटेंडेंस के साथ संचालित हो रही हैं.


मध्य प्रदेश हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने परीक्षाओं के संचालन के संबंध में फैसला सुनाया है. इस फैसले में साफ तौर पर कहा गया है कि पीजी की पहली और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 50% अटेंडेंस के साथ एग्जामिनेशन सेंटर्स पर ही आयोजित की जाएंगी.


कोविड नियमों का करना होगा पालन –


मोटे तौर पर यह फैसला यूनिवर्सिटी और कॉलेज के ऊपर छोड़ा गया है कि वे अपने यहां की परीक्षाओं को ऑनलाइन या ऑफलाइन किस मोड पर आयोजित करना चाहते हैं. वे यह फैसला के स्टूडेंट्स की संख्या और उपलब्ध रिसोर्सेस के अनुसार ले सकते हैं.


एमपी के जो कॉलेज ऑफलाइन परीक्षा कराने का फैसला लेते हैं उनको कोरोना के सभी प्रोटोकॉल्स का सख्ती से पालन करना होगा. किसी भी कीमत पर स्टूडेंट्स की सुरक्षा के साथ कोताही नहीं बरती जा सकती.


स्टूडेंट्स कर रहे हैं ऑनलाइन परीक्षा कराने की डिमांड -


मध्य प्रदेश के स्टूडेंट्स ऑनलाइन परीक्षा कराने की डिमांड कर रहे हैं. उनका कहना है कि जिस प्रकार कोरोना के कारण कक्षाएं ऑनलाइन संचालित की गई उसी प्रकार परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जानी चाहिए. बढ़ते हुए कोरोना केसेस को देखते हुए परीक्षाओं को ऑनलाइन कराने की मांग तेजी से बढ़ रही है.


यह भी पढ़ें:


UKPSC Recruitment 2021: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों पर मांगे आवेदन, जानिए डिटेल्स 


Bihar PT Teacher Recruitment 2021: बिहार में आठ हजार से ऊपर PT टीचर्स के पदों पर जल्द होगी भर्ती, जानें क्या है ताजा अपडेट