राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस बार राजधानी भोपाल में ही झंडोत्तलन करेंगे. मुख्यमंत्री आयोजन लाल परेड मैदान पर आयोजित किया जाएगा. आयोजन को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विशेष बैठक बुलाई और अफसरों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं.

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त का राज्य स्तरीय कार्यक्रम गरिमापूर्ण और देशभक्तिपूर्ण हो. मुख्य समारोह भोपाल के लाल परेड मैदान पर होगा. प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो. स्वतंत्रता दिवस पर बेहतर साज-सज्जा हो. कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं. 

जनता से मांगे सुझाव

मुख्यमंत्री चौहान 15 अगस्त को लाल परेड मैदान पर सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इसके बाद राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर उनके द्वारा दिए जाने वाले संदेश के लिए विभागों से जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ जनता से भी सुझाव भी मांगे जाएं. उनके सुझावों को भी संदेश में शामिल किया जाए. जिला मुख्यालयों पर भी स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम जन समारोह बने.

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि समाज के हर वर्ग एवं प्रमुख नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस समारोह और कार्यक्रमों का निमंत्रण दिया जाए. हर जिले में स्वतंत्रता दिवस पर उत्साह से भरा हुआ आयोजन हो. मुख्यमंत्री  चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के निमंत्रण कार्ड जल्द छपवाकर सम्मानपूवर्क बंटवाए जाएं.

विद्यार्थियों को करें आमंत्रित

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता समारोह में स्वच्छता, पर्यावरण, गरीबों के हित में काम करने वाले, खेलकूद एवं मेरिट में आए विद्यार्थियों को जरुर आमंत्रित किया जाए. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि में शासकीय भवनों पर रंगबिरंगी प्रकाश व्यवस्था हो. 15 अगस्त को रवींद्र भवन में शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

इसे भी पढे़ं: MP News: चिकनी सड़क के लिए फिर हुआ हेमा मालिनी के गालों का जिक्र, जानें- क्या कह गए बीजेपी विधायक?