मध्य प्रदेश के मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी देते हुए 7 जिलों में रेड अलर्ट कर दिया है. यहां पर 115 से 220 मिलीमीटर तक बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा एमपी के कई जिलों में ऑरेंज येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले 24 घंटों में एमपी के उमरिया, कटनी, जबलपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, शिवपुरी जिले में भारी बारिश की संभावना है.


इसके अलावा आने वाले 5 दिनों में भी कुछ जिलों में भारी बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उमरिया में 48 घंटे तक रेड अलर्ट रहेगा, जबकि डिंडोरी में 24 घंटे बाद भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी हो जाएगा. कटनी, जबलपुर, मंडला में भी 2 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है. यह पहला मौका है जब मौसम विभाग ने एमपी के इतने जिलों के लिए भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.


इन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट 


मध्य प्रदेश के सीधी, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बेतूल, देवास, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, निवाड़ी के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. 


एमपी के अधिकांश जिलों में बारिश होगी


मौसम विभाग की ओर से पूरे मध्यप्रदेश में आने वाले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. एमपी के कई जिलों में बूंदाबांदी के चलते तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के अधिकारी मानसून पर लगातार निगाह रखते हुए लोगों को सचेत कर रहे हैं.