Indore News: इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में समीक्षा बैठक की गई. बैठक में इंदौर के गणमान्य नागरिकों से चर्चा की गई कि किस तरह से इस सम्मेलन को बेहतर से और बेहतर बनाया जाए जिसमें सभी ने अपनी-अपनी राय साझा की.

दरअसल, जनवरी माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन इंदौर शहर में होने जा रहा है, जिसमें 80 देशों के प्रवासी भारतीय आएंगे जिसको लेकर इंदौर शहर में जोरों के साथ तैयारी की जा रही है. इसी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में शहर के प्रबुद्ध नागरिकों चर्चा की और उस चर्चा के दौरान सभी ने अपने अपने राय दी. जिसमें होटल मेनेजमेंट के अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा कि हर होटलों पर होगा तिरंगा और सेल्फी पॉइंट भी होंगे. होटलों में आने वाले मेहमानों को तिलक लगा कर उनका सम्मान किया जाएगा.

खिलाए जाएंगे ये गेमवहीं 56 दुकान एसोसिएशन ने कहा कि 56 दुकान पर सभी सिग्नेचर डिश मुफ्त में टेस्ट कराएंगे. वहीं सराफा के लिए अविनाश शास्त्री ने कहा कि एनआरआई को खरीदारी करने पर लेबर पर 10 से 15 परसेंट का डिस्काउंट भी देंगे. वहीं गुल्ली डंडा और पतंग जैसे गेम भी खिलाए जाएंगे. साथ ही इस बात पर भी चर्चा की गणेश मंदिर और इंदौर के सभी मंदिरों को सजावट अच्छे से सजावट की जाए और आने वाले मेहमानों को विशेष दर्शन भी कराए जाएंगे.

राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी होंगे शामिलगौरतलब है की प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रवासी भारतीय सहित देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बड़े नेता भी आने वाले हैं, जिसे लेकर मुख्यमंत्री द्वारा बड़ी ही मुस्तैदी से तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Bharat Jodo Yatra: बुरहानपुर में राहुल गांधी का साथ देंगी प्रियंका गांधी, कमलनाथ बोले- यात्रा का हर दिन होगा नया