मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार (13 सितंबर) को इंदौर में आयोजित जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के 14 वें अधिवेशन एवं श्रीसंघ मिलन समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाज को अनुशासित रखने में संत महात्माओं और मुनियों की महती भूमिका रही है. धर्म गुरुओं के संदेश, उपदेशों से भारतीय संस्कृति अक्षुण्ण है.

Continues below advertisement

सीएम मोहन यादव ने आगे कहा,"प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रदेश में 'सेवा पखवाड़ा अभियान' शुरू किया जा रहा है. अभियान सभी जिलों में विभिन्न गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित होंगे. उन्होंने सभी से अभियान में सहभागिता का आहवान किया.

 

Continues below advertisement

'प्रदेश में उद्योग विकास, निवेश के अवसर बढ़ रहे'

मुख्यमंत्री यादव ने ये भी कहा कि प्रदेश में उद्योग विकास, निवेश और स्वरोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं. गौमाताओं, गौशालाओं का संरक्षण, दुग्ध संघ के माध्यम से दुग्ध उत्पादन बढ़ाने में बेहतर कार्य हुए हैं. इन सब प्रयासों से प्रदेश आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ा रहा है.

सीएम ने आचार्य विश्वरत्न सागर का लिया आशीर्वाद

संघ मिलन समारोह में सीएम मोहन यादव ने आचार्य विश्वरत्न सागर का शुभाशीष प्राप्त किया. समारोह में मुख्यमंत्री का मंगल कलश और शुभ अक्षतों की वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दो दिवसीय समारोह में अन्य राज्यों व जिलों से धर्मावलंबी शामिल हुए.

'सरकार ने जन हितैषी कार्यों बढ़ावा दिया'

इस दौरान आचार्य विश्वरत्न सागर ने आशीष वचनों से उपस्थितजन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया अपने सरल, सहज और समन्वय भाव से प्रदेश को विकास की ओर ले जा रहे हैं. नए उद्योग और रोजगार, धार्मिक न्यास को लेकर प्रदेश में जो कार्य हुए है वे अतुल्यनीय है. सरकार ने जन हितैषी कार्यों बढ़ावा दिया है.