Madhya Pradesh Board of Secondary Education: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) का एक लेटर वायरल हो रहा है. इस लेटर में 15 मई को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परीणाम आने की बात कही गई है. इस लेटर के वायरल होने के बाद से ही प्रदेश के 18 लाख परीक्षार्थी संशय में आ गए. हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस लेटर को फर्जी बताया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार वायरल लेटर फर्जी है. 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 23 मई को ही जारी होंगे.


मध्य प्रदेश में एक मार्च से बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत हुई थी. 10वीं बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरु होकर 27 मार्च तक चली थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरु होकर एक अप्रैल तक हुई थी. मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के कुल 18 लाख 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 10वीं की बोर्ड परीक्षा में नौ लाख 65 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 12वीं की परीक्षा में आठ लाख 57 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी. बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में तीन हजार 852 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे. इसमें से 3099 सरकारी और 753 निजी स्कूलों शामिल रहे थे.


23 को ही जारी होंगे परीणाम
इधर फर्जी लेटर होने के बाद से ही मध्यप्रदेश के 18 लाख परीक्षार्थियों में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. बता दें सोशल मीडिया पर वायरल इस लेटर में 15 मई को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने की बात कही गई थी साथ ही इस लेटर में बताया गया था कि दोपहर एक बजे 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे. लेकिन इस लेटर को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फर्जी बताया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुसार 23 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे.


MP Politics: कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज, बोले- 'उन्होंने 8 सीटों पर किया प्रचार, 6 हारे'