Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) कोर्ट ने बिजनेस मैन से ब्लैकमेलिंग और हनी ट्रैप के जरिए लाखों रुपये की ज्वेलरी ‌और कई लाख कैश ऐंठने वाली महिला के पति (फर्जी सांसद प्रतिनिधि) की जमानत अर्जी 5वीं बार खारिज कर दी. बता दें व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक प्राइवेट कंपनी के मालिक को रेप के आरोप में फंसाने की कोशिश कर रहा था. आरोपी खुद को इंदौर के सांसद का प्रतिनिधि भी बता रहा था. 


इस मामले में पुलिस ने पहले आरोपी महिला फिर उसके पति को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में जब पुलिस ने खुद को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले आरोपी के सम्बन्ध में सांसद से जानकारी जुटाई तो सांसद ने लेटर पैड पर लिखकर दिया कि उपरोक्त आरोपी उनका प्रतिनिधि नहीं है. वहीं शिकयातकर्ता के अधिवक्ता ओम प्रकाश सोलंकी ने मीडिया को बताया कि पुलिस जांच के दौरान मिले सूबूत के अनुसार आरोपी अजय राजपूत और उसकी पत्नी ने साजिश रच कर कारोबारी से रुपये और ज्वैलरी ऐंठने के बाद भी आईपीसी की धारा 376 के तहत शिकायत की. 


क्या है पूरा मामला?
इसके अलावा समझौते के लिए 30 लाख रुपये की मांग की. वहीं महिला जो पैसा बिजनेस मैन से अपने खाते में लेती थी वह पैसा एक-दो दिन में अपने पति के खाते में ट्रांसफर कर देती थी. बता दें 3 अक्टूबर 2023 को आरोपी महिला अपने पति का घर छोड़कर कारोबारी के साथ रहने लगी थी. दरअसल महिला ने उसे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी दी थी और अपने को साथ रखने का दबाव बनाया था. फरियादी ने बताया कि उसने महिला को रहने के लिए एक घर भी दिलवाया था. इधर आरोपी महिला के पति ने अगले ही दिन चार अक्टूबर को थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी, जिसके बाद दोनों ने तलाक का आवेदन भी दिया और 20 दिन बाद ही उनका तलाक भी हो गया.


महिला लगातार कर रही थी ब्लैकमेल
इधर महिला कारोबारी पर एक करोड़ दस लाख की कीमत वाले मकान को अपने नाम करवाने के लिए दबाव बनाने लगी, जिससे परेशान व्यापारी ने महिला के खिलाफ लसूड़िया थाने में केस दर्ज करवाया. पुलिस ने तीन महीने तक मामले की जांच की और आखिरकार महिला पर हनी ट्रैप के तहत केस दर्ज करके उसे जेल भेज दिया. पकड़े गए आरोपी का नाम अजय राजपूत है और वो एक कंपनी में मैनेजर है. अजय की बीवी ने ही एक कारोबारी को अपने जाल में फंसाया. धीरे-धीरे महिला ने व्यापारी से लाखों रूपये वसूले जो अजय के खाते में ही गए. 


वसूले लाखों रुपये और ज्वैलरी
महिला ने 20 जनवरी 2022 को 80000 रुपये, 4 फरवरी को 40000 रुपये, 4 मार्च को 40000 रुपये,2 अप्रैल को 40000 रुपये, 6 अप्रैल को 100000 रुपये, इसके बाद 31 मार्च को 178000 के गहने, 13 अक्टूबर को फिर से 78000 की हीरे की अंगूठी और 28 अक्टूबर को 180000 सोने के कंगन व्यापारी से ब्लैकमेल कर लिया था.



ये भी पढ़ें


MP Cabinet Minister: करण सिंह वर्मा दूसरी बार बने एमपी के राजस्व मंत्री, बोले- 'शिकायत मिली तो तुरंत होगा एक्शन'