MP BJP Meet for Next Assembly Election: मध्य प्रदेश में अगले विधानसभा चुनावों में अब दो साल ही बचे हैं और भाजपा ने इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. भोपाल में विधायकों की दो दिन से बैठक हो रही है, जिनमें संगठन के सभी बड़े नेता शामिल होंगें. इन बैठकों का मकसद जमीनी स्तर पर पार्टी कहां खड़ी है इस बारे में विधायकों से फ़ीडबैक लेना और सरकार के कामकाज की समीक्षा करना है. भाजपा विधायकों की ये बैठक उस वक्त हो रही है जब मुख्यमंत्री अपनी पारिवारिक यात्रा पर दक्षिण के दौरे पर निकले हुए हैं. 


प्रदेश अध्यक्ष के दिल्ली दौरे में तय हुआ था ये कार्यक्रम


कुछ दिनों पूर्व जब भाजपा के प्रदेश प्रमुख वी डी शर्मा दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिले थे तभी इन बैठकों की इबारत लिख ली गई थी. वी डी शर्मा से कहा गया था कि विधायकों से सीधा संवाद कर उनका फ़ीडबैक लीजिए और संगठन को अवगत कराइए. इसलिए विधायक दल की इस बैठक से संभवतः शिवराज सिंह चौहान को दूर रखा गया है. इन बैठकों में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और संगठन मंत्री सुहास भगत विधायकों से सीधे चर्चा करेंगे.


समझा जा रहा है की इन बैठकों से निकलने वाले निष्कर्षों पर ही आने वाले वक्त में शिवराज सिंह की सरकार और संगठन का एजेंडा तय होगा.


यह भी पढ़ें-


Madhya Pradesh: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी MLA को दी चुनौती, कहा- ‘आ रहा हूं आपके घर, हिम्मत हो तो मेरे घुटने तोड़ देना’


MP News: रेल अंडर ब्रिज के निर्माण में है तकनीकी खामी, सतना सांसद गणेश सिंह ने उठाये सवाल