MP Elections 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मध्य प्रदेश के इंदौर  (Indore) में शनिवार को चुनावी रैली को संबोधित किया है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की चुनावी घोषणा पत्र की बातों को दोहराया और साथ ही कहा कि अगर राज्य में दोबारा बीजेपी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में उपलब्ध कराए जाएंगे. 


अमित शाह ने रैली में बीजेपी के काम को गिनाते हुए कहा, ''जल जीवन मिशन में 65 लाख परिवारों को जल देने का काम किया है. आय़ुष्मान योजना के तहत 3.70 लाख लोगों का पांच लाख तक का मुफ्त इलाज कराया. अब कमल फूल की दोबारा सरकार बना दो तो 5 लाख की जगह 10 लाख का इलाज मुफ्त में होगा. 80 लाख गरीबों का शौचालय बनाया. 5 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलोग्राम अनाज दिया है. अब मोदी जी ने घोषणा की है कि 2024 में बीजेपी की सरकार बनी तो अगले पांच साल फिर अनाज मुफ्त मिलना शुरू हो जाएगा.''



दाम बढ़ने पर भी 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर- अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा, ''82 लाख बहनों को उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंचाया. बीच में गैस के दाम  बढ़ गए. कमलनाथ जी नाटक करने लगे. अगर बीजेपी की सरकार दोबारा आती है तो गैस के दाम चाहे कितने भी हों, 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. 36 लाख लोगों से हमने डीबीटी से आवास बनाए.'' अमित शाह ने इस दौरान पूछा कि सभी को कोरोना का दो टीका लग गया है न. किसी को पैसा तो नहीं देना पड़ा है न. शाह ने कहा, ''मोदी सरकार ने सभी को मुफ्त में टीका लगवाया है. मोदी जी ने 200 करोड़ टीके लगवा कर लोगों को कोरोना से सुरक्षित करने का काम किया है.'' बता दें कि बीजेपी ने शनिवार को अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है जिसमें कई वादे किए गए हैं. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है जबकि 3 दिसंबर को मतगणना होगी. 


ये भी पढ़ें-  MP Elections 2023: बसपा MLA रामबाई के रिश्तेदारों पर चुनाव से पहले एक्शन, दमोह जेल से यहां किए गए शिफ्ट