Madhya Pradesh Elections 2023: इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है. एक ओर जहां पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल अपनी दावेदारी खुलकर जता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता स्वप्निल कोठारी भी इस बार पीछे नहीं हटने के मूड में हैं. सत्यनारायण पटेल ने अपनी दावेदारी के अलावा इस बात को भी स्वीकार किया है कि उन्हें अन्य दलों में भी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. 


क्या चुनाव हारने वाले को टिकट मिलेगा


इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच के कांग्रेस नेता सत्यनारायण पटेल ने चुनावी ताल ठोक दी है. पत्रकारों से चर्चा में सत्यनारायण पटेल ने अपनी चुनावी दावेदारी को स्वीकार किया. वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि दो से तीन बार चुनाव हारने वालों को टिकट नहीं दिए जाने की तैयारी की जा रही है, तो इसके जवाब में सत्यनारायण पटेल ने अब्राहम लिंकन का उदाहरण पेश कर दिया. सत्यनारायण पटेल ने मीडिया से कहा कि जब मैं चुनाव विधानसभा लड़ा था उस समय भी मैंने बीजेपी से ये सीट छीनी थी और सर्वाधिक मतों से विजयी भी हुआ था.


पीढ़ियों से कांग्रेसी 


सत्यनारायण पटेल ने यह भी कहा कि जब राम मंदिर मुद्दा नहीं था तब उनके परिवार ने ही राम मंदिर का निर्माण किया था. सत्यनारायण पटेल ने यह भी कहा कि अब पार्टी बदलने के ऑफर आते जाते रहते हैं. कई बार डोरे डाले गए लेकिन मेरे दादाजी-पिताजी और हमारी पीढ़ी सदा से ही कांग्रेस में रही है और यही सेवा करती आई है, इसलिए कही और जाने का सवाल ही नहीं उठता है.


उन्होंने कहा कि मैं पहले भी साफ कर चुका हूं और आज फिर साफ कर रहा हूं कि मैं कांग्रेस में था हूं और सदा रहूंगा. सत्यनारायण पटेल अपनी विधानसभा में कई आयोजनों के जरिए सक्रिय भी हैं, जबकि इसी विधानसभा से स्वप्निल कोठारी भी कांग्रेस के टिकट के प्रबल दावेदार हैं.


ये भी पढ़ें Online Job Fraud: ऑनलाइल जॉब के लिए आया ये मैसेज कर देगा कंगाल, भोपाल के भूपेंद्र की ऐसे गई जान, abp के इन्वेस्टिगेशन में हुआ बड़ा खुलासा