Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार 24 जून को रानी दुर्गावती का शहादत दिवस महाकौशल क्षेत्र में धूमधाम से मनाएगी. इसके लिए महाकौशल इलाके में पांच गौरव यात्राएं निकाली जाएंगी. इनमें से एक को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) गुरुवार को बालाघाट में रवाना करेंगे. यह यात्रा 27 जून को शहडोल पहुंचेगी. रानी दुर्गावती का शहादत दिवस 24 जून को है. मध्य प्रदेश सरकार ने उनके बलिदान से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए गौरव यात्राएं निकालने का कार्यक्रम तय किया है. यह साल रानी दुर्गावती के जन्म का 499वां साल है.


आज क्या है अमित शाह का कार्यक्रम


गौरव यात्रा को रवाना करने से पहले अमित शाह शाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करेंगे. वहां से वे बीएसएफ के हेलिकॉप्टर से नागपुर रवाना हो जाएंगे.बालाघाट से निकलने वाली गौरव यात्रा के प्रभारी हैं फग्गन सिंह कुलस्ते.बालाघाट से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी बनाए गए हैं फग्गन सिंह कुलस्ते. यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.






कहां कहां से निकाली जाएगी गौरव यात्राएं


बालाघाट के अलावा ये गौरव यात्राएं छिंदवाड़ा, सिंगारपुर, कालिंजर फोर्ट (उत्तर प्रदेश में रानी दुर्गावती का जन्मस्थान) और धौहनी (सीधी) से शुरू होंगी. ये सभी गौरव यात्राएं 27 जून को शहडोल पहुंचेंगी. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. ये यात्राएं 35 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगी.


क्या है गौरव यात्रा का कार्यक्रम


छिंदवाड़ा से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी हैं सांसद दुर्गादास उइके. यह यात्रा चोराई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंजला, निवास, शाहपुरा,उमरिया, पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सीधी से निकलने वाली यात्रा धौहनी से शुरू होकर कुसमी,ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.


सिंगारपुर से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी मंत्री विजय शाह होंगे. यह यात्रा जबेरा, मझौली,सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा,बीरसिंपुर पाली होते हुए शहडोल तक जाएगी. कालिंजन किला से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी सांसद सुमेरसिंह सोलंकी और पूर्व सांसद सम्मपतिया उइके हैं. यह यात्रा अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी. 


ये भी पढ़ें


MP Election 2023: मध्य प्रदेश की वो विधानसभा सीट जहां 'बाहरी' ही लगाता है बीजेपी की नैया पार, ये है सियासी इतिहास