Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का दौर तेज हो चुका है. इस बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी तंज कसते हुए कहा है कि इसे बीच में बंद करना पड़ा. कमलनाथ ने ये भी दावा किया है कि आने वाले चुनाव में जनता बीजेपी को जवाब देगी.

कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा, "मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी काठ की हांडी को बार-बार चढ़ाने की कोशिश कर रही है. 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज ने जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी, जिसका स्वागत मध्य प्रदेश की जनता ने पत्थर फेंक कर किया था. जनता ने आशीर्वाद की जगह ऐसा अभिशाप दिया कि यात्रा को बीच रास्ते में ही बंद करना पड़ी था."

 

जन आशीर्वाद यात्रा को बताया टुकड़े-टुकड़े यात्राउन्होंने आगे लिखा, "इस बार दिल्ली के शाहों ने खुद ही यात्रा को पांच हिस्सों में बांटकर इसका पंचनामा कर दिया है. इस तरह यह आशीर्वाद यात्रा टुकड़े-टुकड़े यात्रा में बदल गई है और जनता जल्द ही इसे आशीर्वाद की जगह बर्बाद यात्रा में बदल देगी."

बीजेपी ने बदला प्लानबता दें कि इस बार के विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर बीजेपी ने अलग रणनीति बनाई है. जहां पिछली बार सिर्फ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अकेले ही जन आशीर्वाद यात्रा का नेतृत्व किया था. वहीं इस बार पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी पांच अलग-अलग नेताओं को सौंपी है. इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय जैसे कई दिग्गज शामिल हैं.

ये भी पढ़ें

MP Elections: क्या धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा जैसे संत चुनाव में कोई भूमिका बना रहे हैं? CM शिवराज बोले- 'मैं संतों का...'