Collages admission process start in Mp:  मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित हो चुका है. पिछली बार की तरह इस बार भी 12वीं के छात्रों का रिजल्ट अच्छा आया है. इसी बीच मध्य प्रदेश में 12वीं पास कर चुके छात्रों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. प्रदेश के कालेजों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उच्च शिक्षा विभाग ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं.

मध्य प्रदेश में शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया शुरूउच्च शिक्षा विभाग ने आज से शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए कॉलेजों में  एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ. मोहन यादव ने बताया कि कोरोना के चलते पिछले दो साल से एडमिशन की प्रक्रिया समय पर शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब समय पर सभी छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा.

शिक्षा मंत्री ने दी सभी छात्रों को शुभकामनाएं

बजा दें कि इस बार खेल  कूद, कला, संस्कृति, एनसीसी, एनएसएस, रेडक्रॉस के विद्यार्थियों के लिए सभी कॉलेजों में पांच-पांच सीटों की वृद्धि करते हुए आउट राइट प्रवेश दिए जाने का निर्णय लिया गया है. ताकि अधिक से अधिक छात्रों को मौका मिल सके. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि बच्चों की सहूलियत के हिसाब से इस बार कुछ बदलाव भी किए गए हैं. इस बार छात्र  एक साथ 15 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन प्रोसेस को भी सरल बनाया गया है. उन्होंने नए सत्र में प्रवेश के लिए सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

इस बार ऑनलाइन होगी पूरी प्रोसेसउच्च शिक्षा विभाग की नोटिफिकेशन के अनुसार इस बार छात्र एक बार में अधिकतम 15 कॉलेजों का चयन कर सकेंगे, जहां सभी डॉक्यूमेंट्स के आधार पर सहायता केंद्र बनाया जाएगा. दस्तावेजों में त्रुटि होने पर छात्र को सूचित किया जाएगा. कॉलेज में चयन होने के बाद छात्रों को कॉलेज जाकर मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा, जिसके बाद ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी.

अगले महीने जारी होगी कटऑफनोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया 30 मई तक चलेगी. इसके बाद छात्रों के अंकों के आधार पर जून में कटऑफ जारी की जाएगी.इसके बाद छात्र एडमिशन ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

MP Monsoon Update: मध्य प्रदेश वासियों को जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, जानें- प्रदेश में कब आएगा मानसून?

MP Covid Update: कोरोना का टीका लगवाने में आगे हैं मध्य प्रदेश के लोग, अब तक इतने लोगों को लग चुका है टीका