Ukraine Air India news. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) में युद्ध छिड़ा हुआ है. इस वजह से भारतीयों (Indians) के लिए भी कई मुश्किल हालात पैदा हो गए हैं. दरअसल यूक्रेन में कई भारतीय नागरिक और छात्र फंसे हुए हैं. फिलहाल भारत द्वारा अपने नागिरकों की वतन वापसी के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं इस दौरान सोशल मीडिया पर कुछ भ्रामक खबरें भी फैलाई जा रही हैं जैसे कि "यूक्रेन (Ukraine) से आ रहे विद्यार्थियों से एयर इंडिया (AIR India) द्वारा 3 गुना अधिक किराया वसूला जा रहा है. मोदी सरकार का यह एक और मास्टर स्ट्रोक है." इस प्रकार के आरोप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.  वहीं एबीपी न्यूज़ की टीम ने जब वायरल सच जानने की कोशिश की तो चौंकाने वाला सत्य सामने आया.
 
 छात्रों से ज्यादा किराया वसूलने की पोस्ट हो रही है वायरल
 
गौरतलब है कि यूक्रेन से सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी भारत लौट रहे हैं. इनमें मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विद्यार्थी भी शामिल है. मध्य प्रदेश के इंदौर और उज्जैन के कई विद्यार्थी अपने घर सकुशल लौट आए हैं.
 
विद्यार्थियों द्वारा केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा किया जा रहा है. वहीं उज्जैन की छात्रा आशी शर्मा की मां लता शर्मा ने तो यह तक कहा कि मोदी है तो मुमकिन है. इन सबके बीच सरकार पर एक गंभीर आरोप भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें यह आरोप लगाए जा रहा है कि केंद्र सरकार की अनदेखी के चलते मजबूरी में फंसे विद्यार्थियों को 3 गुना किराया देना पड़ रहा है.
 
पूर्व में जो किराया 20 से 25 हजार था वह बढ़ा कर 70 से 75000 रुपये कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के बाद सरकार के खिलाफ कई लोग टिप्पणी कर रहे हैं यह भी कहा जा रहा है कि मजबूरी का फायदा उठा कर जो अत्याचार हो रहा है वह गलत है.

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस के इस सब-इंस्पेक्टर की जानकारी देने पर मिलेगा पांच हजार का इनाम, जानें पूरा मामला

वायरल पोस्ट की क्या है सच्चाई

इन सब के बीच जब एबीपी न्यूज़ की टीम ने विद्यार्थियों के परिजनों से चर्चा की तो उन्होंने कुछ और ही सच्चाई बताई.  छात्रा के पिता देवेंद्र शर्मा के मुताबिक उनकी बेटी को उज्जैन तक पहुंचाने का इंतजाम सरकार ने किया है. सरकार ने इंदौर से उज्जैन का टैक्सी किराया तक नहीं लिया. छात्रा शिवानी के पिता जितेंद्र शर्मा के मुताबिक उनकी बेटी इंदौर तक निशुल्क आई है. इंदौर तक फ्लाइट का कोई किराया नहीं लगा है. इसके अलावा इंदौर की छात्रा आर्या के मुताबिक सरकार ने फ्लाइट का कोई किराया नहीं लिया है. विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने वायरल पोस्ट को झूठ बताया है.

निजी फ्लाइट और पूर्व के इंतजाम का पता नहीं

वहीं छात्रा शिवानी शर्मा के परिजनों ने बताया कि पूर्व में क्या स्थितियां बनी थी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और जो लोग निजी फ्लाइट के माध्यम से आ रहे हैं, उनके बारे में भी कुछ पता नहीं है. मगर भारत सरकार के जो इंतजाम है वह सराहनीय और निशुल्क है.

ये भी पढ़ें