MP Covid-19 Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बुधवार को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 259 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,39,451 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. राज्य में 10,730 लोगों की हो चुकी है मौतअधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में एक व्यक्ति की मौत इस बीमारी से हुई है. राज्य में अब तक कुल 10,730 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 42 और भोपाल में 36 नये मामले दर्ज किए गए हैं.  प्रदेश में वर्तमान में 2,748 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 631 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस बीमारी को अब तक 10,25,973 लोग मात दे चुके हैं.

MP Mahila Congress President: भोपाल की पूर्व मेयर विभा पटेल बनीं मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष

सबसे अधिक केस इंदौर मेंप्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 157 मरीज अस्पताल में भर्ती है. इनमें से 23 मरीज गंभीर है. भोपाल में 49 भर्ती मरीज में 17 और इंदौर में 13 में से 1 मरीज गंभीर है. प्रदेश में अब तक 10 लाख 39 हजार 451 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है. इनमें से 10 लाख 25 हजार 973 लोग ठीक हो चुके है. कोरोना के कारण अब तक प्रदेश में 10 हजार 730 लोगों की जान जा चुकी है. मंगलवार को 631 मरीज ठीक हुए है. इंदौर में मंगलवार को 42 नए संक्रमित मिले है. वहीं, भोपाल में 36 पॉजिटिव मिले है.  इसके अलावा 10 से ज्यादा नए केस में अशोकनगर 15, होशंगाबाद 14, नरसिंहपुर 19, रायसेन में 17 मिले है. इसके अलावा बाकी जिलों में 10 से कम पॉजिटिव मिले है. 

यह भी पढ़ें-

Russia Ukraine War: यूक्रेन से मध्य प्रदेश लौटी छात्रा, भावुक हुए परिजनों ने पीएम मोदी का जताया आभार