Madhavi Raje Scindia Death News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) को दिल्ली में निधन हो गया. माधवी राजे के निधन के बाद से मध्य प्रदेश में शोक की लहर है. बुधवार को माधवी राजे सिंधिया के पार्थिव देह को दिल्ली में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. यहां बीजेपी और कांग्रेस नेताओं समेत तमाम लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए तांता लगा रहा. वहीं आज माधवी राजे का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए ग्वालियर लाया जाएगा.
दरअसल सिंधिया राजघराने की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को सुबह 10 बजे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके परिवारजन राजमाता का पार्थिव शरीर लेकर एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए विशेष विमान द्वारा रवाना हुए. सुबह करीब 10:45 पर उनकी पार्थिव देह ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से 11:15 बजे आगे बढ़कर करीब आधे घंटे में 11:45 बजे तक ग्वालियर के रानी महल में लाया जाएगा. इसके बाद दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक अंतिम दर्शन होंगे. इसमें बड़ी संख्या में देश-विदेश से लोग पहुंचेंगे.
शाम 4 बजे के बाद होगा अंतिम संस्कारबताया जा रहा है कि अंतिम दर्शन के बाद दोपहर करीब 3:30 बजे राजमहल से माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर अंतिम यात्रा के लिए रवाना होगा. इसके बाद करीब 4 बजे उनका शव सिंधिया राजवंश के समाधि स्थल सिंधिया छत्री लाया जाएगा. यहां माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार होगा.
बता दें माधवी राजे सिंधिया नेपाल के शाही परिवार से नाता रखती थीं. उन्हें किरण राज्य लक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता था, उनके दादा नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं. साल 1966 में ग्वालियर के महाराजा माधवराव सिंधिया से उनकी शादी हुई थी. शादी से पहले माधवी राजे का नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था.