Indore Congress Leader Attacked Update: इंदौर में दो दिन पहले लोकसभा चुनाव के मतदान के दौरान हुए विवाद में कांग्रेस के एक नेता के घर और दफ्तर में तोड़फोड़, पथराव एवं मारपीट के मामले में बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस वारदात में एक नाबालिग बच्ची समेत दो लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे.



परदेशीपुरा पुलिस थाने के प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद यादव उर्फ बब्बू के घर और इससे सटे दफ्तर में सोमवार (13 मई) को तोड़-फोड़ एवं पथराव के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.,उन्होंने बताया कि आरोपियों ने वारदात के दौरान एक नाबालिग बच्ची और एक अन्य व्यक्ति को पीट दिया था जिससे उन्हें मामूली चोटें आईं थी.

अन्य आरोपियों की  की जा रही है शिनाख्त
थाना प्रभारी ने बताया कि यादव के दफ्तर में आरोपी चाकू लेकर घुसे थे और सड़क के पेवर्स ब्लॉक उखाड़कर कांग्रेस नेता के परिसर के दरवाजों, खिड़कियों और कार के शीशे तोड़ दिए थे..द्विवेदी ने बताया कि 13 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान नंदा नगर के एक मतदान केंद्र पर यादव और आरोपियों में शामिल कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद कांग्रेस नेता के घर और दफ्तर पर हमला किया गया था.उन्होंने बताया कि वारदात का सीसीटीवी फुटेज देखकर अन्य आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.


क्या हुआ था मामला
इंदौर में बीते सोमवार (13 मई) को वोटिंग थी जिसके बाद स्थानीय कांग्रेस नेता के घर पर दो दर्जन से ज्यादा हथियारबंद बदमाशों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है किो आरोपी घर में चाकू लेकर घुसे और उन्होंने बाहर से पत्थर उठाकर ऑफिस के दरवाजे पर दे मारे. इसका सीसीटीवी भी वायरल हुआ था. वहीं घर का कांच भी आरोपियों ने तोड़ दिया.


ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी का दावा, 'मासूम से रेप का आरोपी बीजेपी से जुड़ा है, इसलिए घर पर नहीं चला बुलडोजर'