MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश की राजनीति में इंदौर फिर चर्चा में आ गया है. एमपी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) के गृह क्षेत्र यानी राऊ में कल शनिवार (6 अप्रैल) को कांग्रेस (Congress) बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है. इसमें प्रदेश स्तर के कई बड़े नेता शामिल होने वाले हैं. 


इंदौर में जब से लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा कांग्रेस ने की है उसके बाद इसे पहला बड़ा कार्यक्रम कहा जा रहा है, जो राऊ विधानसभा क्षेत्र में होगा. मध्य प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रिय दिखाई दे रही है. कांग्रेस ने एक तरफ जहां प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने में देरी की थी. वहीं अब मतदान की तारीख यानी 13 मई से पहले इंदौर में कांग्रेस गतिशील होती नजर आ रही है. इसके लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी का एक बड़ा सम्मेलन इंदौर में आयोजित किया जा रहा है.


जीतू पटवारी राऊ से लड़ चुके हैं चुनाव
इंदौर के राजीव गांधी चौराहे के नजदीक एक गार्डन में होने वाले कार्यक्रम में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे. दरअसल जीतू पटवारी जब से अध्यक्ष बने हैं, उसके बाद से इंदौर कांग्रेस नेताओं को यह उम्मीद लगी है कि जीतू पटवारी कांग्रेस का उद्धार करेंगे. ऐसे में अब इंदौर के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए राऊ क्षेत्र में बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. वैसे राऊ पटवारी की अपनी विधानसभा है और वह यहां से चुनाव लड़कर जीत हासिल की है. 


जीतू पटवारी पूर्व मंत्री रह चुके हैं. यह बात अलग है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मधु वर्मा ने जीतू पटवारी को हरा दिया था, लेकिन अब जीतू पटवारी फिर से अपने विधानसभा के कार्यकर्ताओं और शहर कांग्रेस के नेताओं में जोश भरने आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम भी मौजूद रहेंगे. वह पहली बार कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए है. अक्षय कांति बम का राजनीतिक भविष्य बहुत लंबा नहीं है, लेकिन अर्थशास्त्री होने के नाते उन्हें व्यापार व्यवसाय का अच्छा ज्ञान है और उन्होंने पीएचडी भी कर रखी है. 


पटवारी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
इसके अलावा जैन समाज से होने का अक्षय कांति बम को फायदा मिल सकता है. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में इंदौर की सभी विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी रहने वाली है. कल सुबह 10 बजे सम्मेलन का शुभारंभ होगा, जहां से पटवारी किस तरह से चुनाव को लड़ना है उसके गुर कार्यकर्ताओं और नेताओं को सिखाएंगे. ऐसे में इस बीच सम्मेलन की तैयारी भी जोर-जोर से चल रही है और कार्यकर्ताओं को लाने और ले जाने की व्यवस्था भी की गई है. 


35 सालों इंदौर बना है बीजेपी का गढ़
इसके अलावा इस सम्मेलन में आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की रणनीति कैसी हो इस पर विचार होगा. इंदौर भारतीय जनता पार्टी का गढ़ कहा जाता है और पिछले 35 सालों से इंदौर में भारतीय जनता पार्टी का सांसद जीतता आया है. इसमें सात बार की सांसद सुमित्रा महाजन और एक बार शंकर लालवानी चुनाव जीत चुके हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी का दावा है कि इस बार इंदौर में बीजेपी 8 लाख वोट से जीतेगी. इस दावे में कितनी सच्चाई है यह तो नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.




ये भी पढ़ें: MP Lok Sabha Election 2024: दूसरे चरण के लिए पर्चा भरने का आज अंतिम दिन, अब तक 54 उम्मीदवारों से जमा हुए 73 नामांकन फार्म