Madhya Pradesh Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार (2 मार्च) को बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें कई बड़े चेहरों का पत्ता साफ हो गया. बीजेपी की पहली लिस्ट में मध्यप्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर प्रत्याशी के नामों की घोषणा की गई, इसमें गुना सीट पर बदलाव काफी चौंकाने वाला रहा. गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से इस बार बीजेपी ने केपी यादव (KP Yadav) का टिकट काट दिया. भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भरोसा जताया है और उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. 


मौजूदा समय में केपी यादव ही गुना लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था. चुनाव में सिंधिया को उस समय बीजेपी उम्मीदवार केपी यादव से भारी हार का सामना करना पड़ा था. 


2019 चुनाव में केपी यादव को मिली थी बड़ी जीत


ऐसा माना जाता है कि गुना लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने मौजूदा सांसद केपी यादव ने भी अपनी दावेदारी जोरदार तरीके से पेश की थी लेकिन उनके नाम पर मुहर नहीं लग पाई और बीजेपी ने सिंधिया पर भरोसा जताया. साल 2019 के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर केपी यादव को यहां से भारी भरकम जीत हासिल हुई थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक केपी यादव को गुना सीट पर करीब 53 फीसदी वोट मिले थे. कुल करीब पौने बारह लाख वोटों में से केपी यादव को 6 लाख 14 हजार से अधिक मत मिले थे.


2019 चुनाव में सिंधिया ने गंवा दी थी पारंपरिक सीट


साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को केपी यादव से भारी हार का सामना करना पड़ा था और उन्होंने गुना की पारंपरिक सीट गंवा दी थी. इस चुनाव में केपी यादव के मुकाबले कांग्रेस उम्मीदवार सिंधिया को 4 लाख 88 हजार 500 यानी महज 41.45 फीसदी वोट मिले थे. चुनाव के करीब एक साल बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे और अब पार्टी ने 2024 के चुनाव में सिंधिया पर भरोसा जताया है.


गुना लोकसभा सीट का गणित?


गुना लोकसभा सीट पर कुल वोटर्स की संख्या 11,78,423 है. ये सीट सिंधिया परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. यहां 1952 से 2019 तक हुए 16 लोकसभा चुनावों में 14 बार जीत का परचम सिंधिया परिवार से ही लहराया गया है. जातीय समीकरणों की बात करें तो यहां अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या सबसे अधिक 2 लाख 30 हजार से ज्यादा है. वहीं, अनुसूचित जाति की आबादी एक लाख से अधिक बताई जाती है. ब्राह्नण की आबादी करीब 80 हजार है. यादव करीब 73 हजार की संख्या में हैं. कुशवाहा की आबादी 60 हजार, रघुवंशी 32 हजार हैं. वैश्य जैन की आबादी करीब 20 हजार जबकि मुस्लिम सुमुदाय की आबादी भी करीब 20 हजार है.


साल 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे?


साल 2014 में गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जीत हासिल की थी. उस वक्त सिंधिया कांग्रेस में थे. इस चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी नेता जयभान सिंह पवैया को मात दी थी. इस लोकसभा चुनाव में सिंधिया को कुल 5 लाख 17 हजार से अधिक वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के जयभान सिंह को 3 लाख 96 हजार के करीब वोटों से संतोष करना पड़ा था. इस चुनाव में तीसरे नंबर पर बीएसपी उम्मीदवार लखन सिंह बघेल रहे थे.


ये भी पढ़ें: BJP Candidate List 2024: 'हमें भूलना होगा कि...', जबलपुर से आशीष दुबे को टिकट मिलते ही BJP में उठे विरोध के स्वर