MP Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार (2 मार्च) को अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी. इसमें मध्य प्रदेश की 29 में से 24 सीटों के उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. जबलपुर से आशीष दुबे को पार्टी ने पहली बार लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. आशीष दुबे अपने राजनीतिक जीवन का पहला चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस बीच आशीष दुबे के नाम का एलान होते ही पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उठने लगे हैं. 


दरअसल पाटन से बीजेपी विधायक अजय विश्नोई ने आशीष दुबे को टिकट दिए जाने पर विरोध जताया है. अजय विश्नोई ने अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर ट्वीट कर कहा कि 'बीजेपी ने आशीष दुबे जी को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. पार्टी के निर्णय का स्वागत है. हमें भूलना होगा कि हमारे चुनाव में आशीष जी ने पार्टी के विरोध में काम किया था. बीजेपी को जिताना ही हमारा लक्ष्य होगा. मैं चंडीगढ़ के एक अस्पताल में भर्ती हूं. मेरा एक ऑपरेशन हुआ है. जल्दी ही स्वस्थ होकर चुनाव मैदान में आऊंगा.'






1990 से हुई राजनीति की शुरआत
बता दें जबलपुर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी आशीष दुबे ने साल 1990 से कार्यकर्ता के रूप में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया था. साल 2000 में उन्हें भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला मंत्री बनाया गया था. आशीष दुबे को साल 2007 से 2010 तक भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनाया गया. वहीं 2010 से 2015 तक जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, जबलपुर (दो संगठनात्मक कार्यकाल) बनाया गया. वह साल 2016 से 2021 तक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य (भारतीय जनता पार्टी) रहे. इसके बाद उन्हें साल 2021 से 'प्रदेश मंत्री' भारतीय जनता पार्टी का दायित्व दिया गया.



ये भी पढ़ें- MP: ब्लैकमेलिंग केस में फंसे विधायक कमलेश्वर डोडियार, गिरफ्तारी की लटकी तलवार तो दी ये सफाई