MP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे आरोप प्रत्यारोप और जुबानी जंग और तेज होता जा रहा है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स पर ट्वीट किया है. इस वीडियो में मुख्यमंत्री मोहन यादव जनता से कह रहे हैं कि 'सांसद हमारा नहीं, विधायक हमारा नहीं, तो काय का काम.' कांग्रेस ने इस वीडियो को छिंदवाड़ा का बताया है.
 
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि 'ये मध्य प्रदेश में बीजेपी के मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं. छिंदवाड़ा की जनता जब काम लेकर पहुंची, तो धमकाने लगे, जब वोट दिया नहीं, सांसद हमारा नहीं, पार्षद हमारा नहीं, विधायक हमारे नहीं, तो काम क्यों करें. लानत है इन छोटे दिल और उससे भी ज्यादा छोटी मानसिकताओं के लोगों पर.'






बीजेपी का छिंदवाड़ा पर फोकस 
बता दें दो दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा दौरे पर थे. 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 28 सीटों पर अपनी जीत दर्ज की थी. एक मात्र छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस बचा पाई थी. इस सीट से पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को ही अपना प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने विवेक बंटी साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर आगामी 19 अप्रैल को वोटिंग होना है, ऐसे में पूरी बीजेपी का फोकस छिंदवाड़ा सीट पर है. 


चुनाव प्रचार में जुबानी हमला तेज 
जुबानी हमले में कमलनाथ की बहू और कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ की पत्नी प्रियानाथ भी पीछे नहीं हैं. एक दिन पहले ही उन्होंने छिंदवाड़ा में कांग्रेस छोड़ने वालों पर दुख जताया है. उन्होंने छिंदवाड़ा के चौरई में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 'इस बात से दुख जरूर होता है, क्योंकि दिल से हमने उन्हें माना था, लेकिन हम एक नई क्रांति के साथ आगे बढ़ेंगे. हम 44 साल से साथ थे, साथ हैं और वह शक्ति पैदा नहीं हुई, जो 44 दिन में यह रिश्ता खत्म कर दें.'




ये भी पढ़ें: Indore News: इंदौर शहर से कांग्रेस ने शुरू किया 'घंटी बजाओ पोल खोलो' अभियान, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप