Kamal Nath on Chhindwara Lok Sabha Election 2024: कमलनाथ (Kamal Nath) ने छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है. जबलपुर सीट से चुनाव लड़ने के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह छिंदवाड़ा नहीं छोड़ेंगे. छिंदवाड़ा (Chhindwara) से फिलहाल उनके बेटे नकुलनाथ सांसद हैं जबकि कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधायक हैं. यह कमलनाथ का गढ़ माना जाता है.


वहीं, कांग्रेस छोड़ बीजेपी जाने वाले नेताओं पर उन्होंने कहा कि यह उनकी मर्जी है. उन्होंने यह बात सुरेश पचौरी को लेकर कही जिन्होंने हाल ही में धार्मिक और राजनीतिक वजह बताकर कांग्रेस छोड़ दी थी. वहीं, अरुणोदय चौबे और दीपक जोशी के बीजेपी में शामिल होने पर कहा कि वे पार्टी के कब थे. 


इन दो दिग्गजों को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस
बता दें कि कांग्रेस ने अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल नहीं किए हैं जबकि माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ की तरह पार्टी यहां भी अपने दिग्गज नेताओं विशेषकर पूर्व सीएम को दोबारा मैदान में उतार सकती है इनमें दिग्विजय सिंह और कमलनाथ का भी नाम शामिल है. छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लोकसभा का टिकट दिया गया है.  वहीं, कमलनाथ के जबलपुर से चुनाव लड़ाने की अटकलें चल रही थीं जिसपर उन्होंने अपनी स्थिति साफ कर दी है.






कमलनाथ ने जल्द उम्मीदवार घोषित करने की मांग की थी
उधर, सत्तारूढ़ बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है. यहां लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं और अब केवल पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारना बाकी रह गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस एक भी सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है जबकि कुछ दिन पहले ही कमलनाथ ने पार्टी की मीटिंग में इस मुद्दे को उठाया था और कहा था कि पूरी लिस्ट जारी करने के चक्कर में न पड़ें बल्कि जितनों के नाम तय हो गए हैं उनकी घोषणा कर दें.


कमलनाथ ने पार्टी मीटिंग में कहा था कि न्याय यात्रा के बाद हमारा फोकस लोकसभा चुनाव होगा और उसमें ज्यादा वक्त नहीं है. जिनके नाम तय हो गए हैं उन्हें बता दिया जाए तो वे चुनाव की तैयारी में जुट जाएंगे क्योंकि लोकसभा चुनाव में 20-21 दिन काफी नहीं होता है. 


ये भी पढ़ें- Madhya Pradesh News: भोपाल में आज एक साथ 102 दीदीयां उड़ाएंगी ड्रोन, देंगी महिला सशक्तिकरण का संदेश