MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनवा से पहले कांग्रेस (Congress) को एक और बड़ा झटका लगा है. छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाके (Vikram Ahake) ने सोमवार (1 अप्रैल) को बीजेपी का दामन थाम लिया है. सीएम हाउस में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav), प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने विक्रम अहाके को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बताया जा रहा है कि विक्रम अहाके रविवार से ही भोपाल में हैं. 

मेयर विक्रम अहाके के साथ छिंदवाड़ा नगर निगम जल विभाग सभापति प्रमोद शर्मा, अनुसूचित जाति विभाग जिला अध्यक्ष सिद्धांत थनेसर, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष साहू, पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष धीरज राऊत, पूर्व एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष  आदित्य उपाध्याय, पूर्व एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सुमित दुबे भी बीजेपी में शामिल हुए.

पहले कमलेश शाह ने छोड़ा कांग्रेस का साथबता दें छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से इस बार कमलनाथ के बेटे और सांसद नकुलनाथ चुनाव लड़ रहे हैं. पिछले चार दशक से यह सीट नाथ परिवार का गढ़ बनी हुई है. बीजेपी ने यहां से विवेक साहू को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन मौजूदा स्थिति देखने से लगता है कि कांग्रेस की स्थिति यहां काफी कमजोर है. पहले इसी संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाली अमरवाड़ा विधानसभा से विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए थे.

वहीं अब विक्रम अहाके ने भी कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया है. इसका असर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पर पड़ सकता है. साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में आने वाली सभी सात सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी, लेकिन पहले कमलेश शाह और अब मेयर विक्रम अहाके ने कांग्रेस से किनारा कर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की राह मुश्किल कर दी है.

सीएम मोहन का आज छिंदवाड़ा दौरामुख्यमंत्री मोहन यादव का सोमवार को छिंदवाड़ा दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री चौरई में रोड शो करेंगे, जिसके बाद शहपुरा में सभा को संबोधित करेंगे. फिर रात 8.30 बजे जिला मुख्यालय में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में व्यापारियों को भी आमंत्रित किया गया है. छिंदवाड़ा में रात्रि विश्राम के बाद मुख्यमंत्री मंगलवार सुबह सामाजिक बंधुओं की बैठक में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: 'जनता बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहती है या EVM से?' दिग्विजय सिंह को मिला ये जवाब