Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के खड्डी खुर्द गांव की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू ने एक बार फिर अपने गांव की बदहाल सड़क को लेकर आवाज उठाई है. 9 महीने की गर्भवती होने के बावजूद, लीला ने क्षेत्र की जनता की आवाज बनकर सड़क निर्माण की मांग को सोशल मीडिया के जरिये उठाया. इस बार उनके साथ गांव की ओर महिलाएं भी शामिल हो गई हैं. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

वीडियो के जरिये लीला साहू ने क्या कहा?

लीला साहू ने हाल ही में एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "जब आप में सड़क बनवाने की हिम्मत नहीं थी, तो झूठा वादा क्यों किया? अगर आप नहीं बनवा सकते थे तो मैं पीएम मोदी या नितिन गडकरी से मिलती. मैं 9 वें महीने की गर्भवती हूं और भी गांव में महिलाएं गर्भवती हैं. अगर हमें कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी सांसद और प्रशासन की होगी". लीला साहू के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. देखें वीडियो.

वीडियो बनाने के बाद भी नहीं बनी सड़क

सीधी जिले के रामपुल नैकिन और मझौली तहसील को जोड़ने वाली करीब 10 किलोमीटर लंबी कच्ची सड़क 30 से ज्यादा गांवों के लिए जीवन रेखा है, लेकिन कई सालों से इसकी हालत बहुत खराब है. बारिश के दिनों में यह रास्ता कीचड़ और गड्ढों से भर जाता है, जिसकी वजह से गाड़ियों का चलना मुश्किल हो जाता है. जब लीला साहू ने वीडियो के जरिये मांग की तो इस पर इलाके के सांसद नाराज हो गए.

सासंद ने कहा कि डिलीवरी डेट बताओ, उठवा लेंगे. सड़क को लेकर लीला साहू ने कई बार आवाज उठाई है. प्रधानमंत्री मोदी जी को टैग कर चुंकी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी सड़क की हालत अभी भी पहले जैसी ही बनी हुई है.