MP Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आज खुशियों भरा दिन है. दरअसल भारत में जन्में चीता शावक का आज जन्मदिन है. चीता शावक के जन्मदिन को लेकर कूनो में उत्साह का माहौल है. नामीबिया से लायी गई मादा चीता ज्वाला ने 29 मार्च 2023 को चार शावकों को जन्म दिया था. इन शावकों में से मई महीने में तीन शावकों की मौत हो गई थी, जबकि चौथे शावक को कूनो में चीतों की देखभाल में लगी टीम की ओर से बचा लिया गया था.


मई महीने में तीन शावकों की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने चौथे शावक को मादा चीता ज्वाला से दूर कर अस्पताल में शिफ्ट किया गया था. यहां डॉक्टरों की टीम की ओर से उसकी बारीकी से निगरानी गई थी. इतना ही नहीं शावक को बकरी का दूध पिलाकर बड़ा किया गया. आज यह शावक पूरे एक वर्ष का हो गया है. 


अब कूनो में विदेशी से ज्यादा हुई देशी चीतों की संख्या
गौरतलब है कि 70 साल बाद भारत में चीते बसाए गए हैं. 17 मार्च 2022 को नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मप्र के कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया गया था. इसके बाद 18 फरवरी 2023 को दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते लाए गए थे. इन चीतों की कुल संख्या में 20 हो गई थी. हालांकि, 26 मार्च 2023 को साशा की किडनी इंफेक्शन से मौत हो गई थी. इसके बाद कूनो नेशनल पार्क से खुश खबरी आई और 27 मार्च को ज्वाला चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया, जिससे चीतों की संख्या 23 हो गई थी. 


3 जनवरी को मादा चीता आशा ने 3 शावकों को दिया जन्म
इसके बाद 23 अप्रैल को नर चीता उदय और 9 मई को मादा चीता की मौत हुई. 23 मई को एक शावक और 25 मई को दो शावकों की मौत और 11 जुलाई को चीता तेजस, 14 जुलाई को चीता सूरज व 2 अगस्त को मादा चीता धात्री की मौत हो गई थी. इससे चीतों की संख्या घटकर 15 रह गई थी. 03 जनवरी 2024 को एक बार फिर से कूनो से खुशखबरी आई. इसमें मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया. इसके बाद 16 जनवरी को नर चीता शौर्य की मौत हुई.


चीतों की संख्या बढ़कर हुई 27
हालांकि, इसके बाद दो बार खुशखबरी आई, जिसमें 16 जनवरी को ज्वाला ने शावकों को जन्म दिया, जबकि 10 मार्च को चीता गामिनी ने छह शावकों को जन्म दिया. इससे चीतों की संख्या अब 27 हो गई है. इसमें भी अच्छी बात यह है कि अब विदेशी चीतों से ज्यादा भारत में ही जन्में चीतों की संख्या हो गई है.


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: जबलपुर के BJP और कांग्रेस उम्मीदवार करोड़पति, सेफ्टी के लिए रखते हैं रिवॉल्वर