Jabalpur Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश की जबलपुर लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार न केवल उच्च शिक्षित हैं, बल्कि करोड़पति भी हैं. नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक, बीजेपी उम्मीदवार आशीष दुबे और कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव विधि स्नातक (LLB) है.


कांग्रेस उम्मीदवार दिनेश यादव के खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज था,जिसमें उन्हें 6 माह की सजा हुई थी. हालांकि इस मामले में बाद में वह दोषमुक्त हो गए. इसी तरह दोनों ही उम्मीदवारों के पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है.


आशीष दुबे की चल-अचल संपत्ति
बीजेपी प्रत्याशी 54 वर्षीय अशीष दुबे ने वकालत की पढ़ाई की है. उनकी परिवारिक कृषि भूमि 35 करोड़ रुपये की है, जिसमें उनका 18 करोड़ रुपये का हिस्सा है. इसके अलावा उनके पास 1 करोड़ 38 लाख 18 हजार 150 रुपये की चल-अचल संपत्ति है. इसी तरह उनकी पत्नी श्रद्धा दुबे के पास 19 लाख 91 हजार 809 रुपये की चल-अचल संपत्ति है.


आशीष दुबे के पास 1 लाख 38 हजार और पत्नी के पास 11 लाख रुपये कैश है. आशीष दुबे के पास 80 ग्राम तो वहीं उनकी पत्नी के पास 750 ग्राम सोना है. इसके अलावा गाड़ियों में स्कॉर्पियो और फॉर्च्यूनर हैं और 60 हजार रुपये की रिवॉल्वर भी है.


आशीष दुबे ने 29 लाख रुपये का लोन भी किसी को दे रखा है. इसी तरह 2 करोड़ रुपये का राइट टाउन में मकान, स्टेडियम में एक दुकान और 10 लाख के शेयर हैं. देनदारी में करीब 50 लाख रुपये का वाहन लोन और 85 लाख रुपये का हाउसिंग लोन है.


दिनेश यादव की चल-अचल संपत्ति
कांग्रेस प्रत्याशी दिनेश यादव ने बीकॉम एलएलबी तक की शिक्षा प्राप्त की है.उनके पास ढाई करोड़ और पत्नी ज्योति यादव के पास डेढ़ करोड़ की चल-अचल संपत्ति है. दिनेश यादव पर शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट का मामला दर्ज था, जिसमें 6 माह की सजा हुई थी. बाद में वे इस मामले में दोषमुक्त हो गए.


दिनेश यादव के पास 1 लाख 89 हजार रुपये और पत्नी के पास 12 लाख 19 हजार रुपये नकदी है. उनके पास 6 तोला सोना और पत्नी के पास 10 तोला सोना और एक क्रेटा गाड़ी है. दिनेश यादव के पास भी एक पिस्टल है. उनके ऊपर 51 लाख रुपये की देनदारी है.


ये भी पढ़ें: MP Weather Today: एमपी में फिर मौसम लेगा करवट, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, 8 जिलों में बारिश का अलर्ट