Kishore Kumar Birthday Celebration in Khandwa: भारतीय सिने जगत के महान कलाकारों में से किशोर कुमार का शुक्रवार (4 अगस्त) को 94वां जन्मदिन है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी किशोर कुमार को जितनी महारथ अभिनय में हासिल थी, उनकी आवाज भी उतनी ही शानदार थी. बॉलीवुड में विरले ही ऐसे कलाकार थे जिन्हें एक साथ कई क्षेत्रों में महारत हासिल थी. उन्होंने अपने जीवन में कई सदाबहार फिल्में की और गाने गाए, उनके गाने आज भी सभी वर्गों के लोग पूरे सुनना पसंद करते हैं. किशोर कुमार ने गायकी और फिल्मों में अभिनय के अलाव बतौर निर्माता-निर्देशक, गीतकार, स्क्रिप्ट राइटर सिनेमा प्रेमियों पर अमिट छाप छोड़ी. 


किशोर कुमार को लोग प्यार से किशोर दा भी कहते थे. किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा में हुआ था. उन्होंने अपना पहला गाना फिल्म जिद्दी के लिए 'मरने की दुआएं क्यों मांगू, जीने की तमन्ना कौन करे' को 1948 में रिकॉर्ड करवाया था. ये गाना बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता देवानंद पर फिल्माया गया था. किशोर कुमार ने अपने जीवन में कई सुपरहिट गाने गाए, जिसे उस जमाने के सुपर स्टार अभिनेताओं पर फिल्माया गया था. उन्होंने 13 अक्टूबर 1987 को इस दुनिया को अलविदा कह गए. तेज रफ्तार भाग दौड़ भरे जीवन में उनकी आवाज का जादू आज भी बरकरार है. उनके जन्मदिन पर फैन्स ने खंडवा पहुंच कर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि दी. 



किशोर दा के भाई दादामुनि भी थे सफल कलाकार


किशोर कुमार के पिता कुंजीलाल गांगुली पेशे से एक वकील थे और उनकी माता एक कुशल गृहणी थी. किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार जिन्हें दादामुनि के नाम से जाना जाता है, उन्हें भी भारतीय सिनेमा के सफल कलाकारों में शुमार किया जाता है. किशोर कुमार का असली नाम आभाष कुमार गांगुली था, लेकिन भारतीय सिनेमा में आने के बाद उन्हें किशोर कुमार के नाम से पूरी दुनिया में एक नई और कभी न मिटने वाली अमर पहचान मिली.


किशोर दा के फैंस गृह नगर खंडवा में काटा केक


सदाबहार गायकों में शुमार किशोर कुमार के जन्मदिन पर गृह नगर खंडवा में उनकी समाधि पर सुबह से लोगों का मेला लगा हुआ है. देशभर से किशोर दा के फैन्स खंडवा पहुंचे हैं. फैन्स ने यहां केक काटकर किशोर कुमार का जन्मदिन मनाया और उनके फेवरिट खानों में शामिल दूध जलेबी का भोग लगाया, इस दौरान कुछ लोगों ने उनके गानों को गाकर उन्हें याद किया. बड़ी संख्या में किशोर कुमार को चाहने वाले उनके बचपन की यादें देखने उनके बॉम्बे बाजार स्थित मकान भी देखने पहुंचे. 


जन्मदिन पर खंडवा में आयोजित किये जा रहे हैं कार्यक्रम


किशोर कुमार की गृह नगरी खंडवा में उनके जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे हैं. सुबह से ही नगर निगम और किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के संयुक्त तत्वावधान में सुरमई श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जबकि देर रात पुरानी अनाज मंडी में किशोर नाइट का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. किशोर नाईट में संगीत निर्देशक, गायक पं. रामशंकर के साथ सारेगामा फेम गायक प्रशांत नासेरी और गायिका राजेश्वरी सुनील पवार, किशोर दा के गीतों को गा कर प्रस्तुती देंगी.


ये भी पढ़ें: MP Fraud Case: फर्जी दस्तावेज के आधार पर बैंक में खोला खाता, क्रेडिट कार्ड लेकर पत्नी को लगाया हजारों का चूना