Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के करही थानाक्षेत्र में सोमवार को विद्यालय जा रही छात्राओं को तेज गति से आ रहे वाहन ने कुचल दिया, जिससे 14 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई और चार अन्य छात्राएं घायल हो गईं. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि करही थाना क्षेत्र के बरलाय में आज सुबह शासकीय माध्यमिक विद्यालय जा रही छात्राओं को पीछे से तेज गति से आ रहे लोडिंग वाहन ने कुचल दिया, जिससे पांच छात्राएं घायल हो गईं.


अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल छात्राओं को बड़वाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. सामुदायिक केंद्र में शीला की हालत गंभीर थी. इसकी वजह से उसे इंदौर के अस्पताल के लिए रेफर किया गया. इंदौर ले जाने के दौरान बलवाड़ा के समीप रास्ते में ही छात्रा की मृत्यु हो गई.


चालक गिरफ्तार
सिद्धार्थ चौधरी ने बताया कि चार छात्राओं माला, दीपिका, छाया और वंशिका का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद चालक अपने वाहन को छोड़कर मौके से भाग गया था. वाहन चालक को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसका वाहन भी जब्त कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: तेंदुए के हमले से 10 साल के मासूम की मौत, इलाके में फैली दहशत


MP News: जन जागरण अभियान में बोले Digvijay Singh- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बदले की भावना से कांग्रेसियों पर करवा रहे पुलिसिया कार्रवाई