Khandwa Viral Video: पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न में डूबा हुआ है. ऐसे में मध्य प्रदेश के खंडवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक बुजुर्ग शख्स देशभक्ति गीतों पर झूमता हुआ नजर आ रहा है. इस तेजी से वायरल हो रहे वीडियो को लेकर लोग देश के लिए इस तरह की दीवानगी दिखाने पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वायरल वीडियो खंडवा के जलेबी चौक का बताया जा रहा है. लोगों ने कहा कि ये देशभक्ति का इजहार है.


वायरल हो रहा विडियो


देश में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को लेकर लाखों आयोजन हो रहे हैं लेकिन खंडवा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लोग देखकर देश के लिए दीवानगी की हद बता रहे हैं. दरअसल खंडवा के जलेबी चौक पर स्थित एक साइकिल दुकान के कर्मचारी पर आजादी के अमृत महोत्सव का ऐसा रंग चढ़ा कि एक दुकान के बाहर लगे म्यूजिक सिस्टम पर देशभक्ति का गीत सुनकर वह अपने आप को झूमने से नहीं रोक पाया. वायरल वीडियो कि मिली जानकारी के अनुसार जहीर कुरैशी नाम का व्यक्ति अपने हाथ में तिरंगा लिए देशभक्ति तराना पर नाचता नजर आ रहा है. 






लोग बता रहे देशभक्ति की दीवानगी


जहीर सुबह से ही तैयार होकर झंडा वंदन के लिए सरकारी आयोजन में पहुंचे थे. इसके बाद वह जब अपनी दुकान पर लौटे तो बगल की दुकान पर लगे म्यूजिक सिस्टम से देशभक्ति के तराने सुनकर वह अपने आप को डांस करने से रोक नहीं पाए. वह बीच रास्ते पर अपने ही अंदाज में डांस करने लगे. वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया अब लोग इसे देशभक्ति की दीवानगी बता रहे हैं.


वायरल वीडियो पर क्या बोले जहीर?


इस वायरल वीडियो पर जहीर ने कहा कि आज आजादी मिले 75 बरस हो गए हैं. ऐसे में हर घर तिरंगा लगाया जा रहा है जो तिरंगा हमारी और हमारे देश की शान है. बस इसी खुशी में वह भी शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश का झंडा इसी तरह से लहराता रहे और देश निरंतर तरक्की करते रहे यही उनकी इच्छा है. इसीलिए वह अपनी खुशी का इजहार करने के लिए नाच रहे थे.


Independence Day: स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फहराया तिरंगा, कमलनाथ ने पार्टी दफ्तर में मनाया आजादी का त्योहार


Sehore News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में पीएम मोदी की प्रिय अमृत सरोवर योजना की पलीता,एबीपी न्यूज़ ने की पड़ताल