Khandwa Crime: खंडवा जिले के पिपलोद थाना क्षेत्र में एक ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. 2021 में राजस्थान में रहने वाले राजेंद्र सैनी ने सिंगोट की अमरीन से लव-मैरिज की थी. वे दोनों राजस्थान में रहने लगे थे. अमरीन को परिवार ने बहला-फुसलाकर उसे अपने पास बुलवा लिया. चार महीने होने के बाद भी जब पत्नी घर नहीं लौटी तो उसे राजेंद्र ससुराल लेने पहुंचा. दो बार उसे पीट-पीटकर ससुराल वालों ने भगा दिया. 


तीसरी बार वह फिर पत्नी से मिलने की जिद करने लगा तो अमरीन के माता-पिता, भाई समेत अन्य लोगों ने उसे खूब पीटा. बताया जा रहा है कि, मारपीट में राजेंद्र को अंदरूनी चोट लगने से उसकी तबीयत बिगड़ गई और राजेंद्र की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. मृतक  का पोस्टमार्टम खंडवा जिला अस्पताल में किया जा रहा है. 


दोनों में हुआ था प्रेम विवाह 
राजस्थान के सीकर में रहने वाले राजेंद्र पिता मंगलचंद सैनी टाइल्स लगाने का काम करता था. वह तीन साल पहले सिंगोट काम के सिलसिले में आया था. यहां उसकी पहचान अमरीन से हुई. अमरीन और दोनों के बीच प्रेम हुआ और वे जनवरी 2021 में सिंगोट से राजस्थान भाग गए. इधर, अमरीन के परिजन ने गुमशुदगी दर्ज करवाई. जनवरी 2022 को पुलिस ने अमरीन को दस्तयाब किया. अमरीन ने उस समय में कहा था कि मैं अपनी मर्जी से राजेंद्र के साथ गई थी. हमने प्रेम विवाह कर लिया है. मैं माता-पिता के साथ नहीं राजेंद्र के साथ रहूंगी. 


फिर, अमरीन राजेंद्र के साथ राजस्थान लौट गई. कुछ दिन बाद ही अमरीन की उसके परिवार से फोन पर बातचीत होने लगी. अमरीन को लगा कि परिवार ने उसकी शादी को कबूल कर लिया है. आपके पास मिलने के लिए वापस लौट आई लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी अमृत के परिवार वालों ने उसे जाने दिया. 


ससुराल वाले ने लड़के के साथ की मारपीट 
राजेंद्र के पिता मंगलचंद सैनी ने आरोप लगाया है की उनके बेटे ने 2021 में शादी की थी, जिसके सारे डाक्यूमेंट्स हमारे पास है. उसके बाद हम भी इनके परिवार वाले बहला-फुसलाकर उसे अपने घर ले गए. जब मेरा लड़का राजेंद्र सोनी उसे खंडवा लेने के लिए गया तो उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट की गई , मारपीट के बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस से जानकारी मिली जिसके बाद हम राजस्थान से यहां आए हैं, जिला अस्पताल में राजेंद्र का पीएम हो रहा है. पुलिस से भी हम लोग मिले थे पुलिस ने हमें उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है. 


पुलिस ने क्या बताया 
खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि राजस्थान का एक युवक अपने ससुराल आया था, उसकी पत्नी यहां आई थी. उस दौरान उसके जो ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी रिपोर्ट उसने कल दर्ज कराई थी. अस्पताल में उसकी मौत हो गई है. इसमें जो तीन आरोपियों में से दो को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: MP: 'मय से मीना से न साकी से...' पर थिरकीं महिला टीचर, प्रभारी शिक्षक ने किया फ्लाइंग किस, होगी जांच