Madhya Pradesh News: करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए? यह सवाल मध्य प्रदेश के एक निजी स्कूल द्वारा छठी क्लास के सामान्य ज्ञान के प्रश्न पत्र में पूछा गया. जनरल नॉलेज में करंट अफेयर्स से संबंधित यह सवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो अब स्कूल के लिए परेशानी का सबब बन गया है. इस सवाल को प्रश्न पत्र में पूछने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को नोटिस जारी किया है.
खंडवा की एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल ने जनरल नॉलेज के पेपर में करंट अफेयर्स से संबंधित सवालों के कॉलम में एक सवाल यह भी पूछ लिया कि write tha full name of the son of kareena kapoor khan and saif ali khan? यानी करीना कपूर खान एवं सैफ अली खान के बेटे का नाम बताइए ? इसके बाद यह प्रश्नपत्र तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
इसे लेकर पालक शिक्षक संघ ने आपत्ति जताई और कहा कि यदि बच्चों से कुछ पूछना ही था तो देश की वीरांगनाओं के विषय में सवाल पूछते. अब क्या स्कूली बच्चों को यह भी याद रखना देगा कि फिल्मी दुनिया के किस कलाकार के यहां पैदा हुए बच्चे का नाम क्या है. इस प्रश्न पर शिक्षक पालक संघ के संरक्षक डॉक्टर अनीष अरझरे ने आपत्ति जताते हुए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग जिला प्रशासन से की.
वहीं अब जिला शिक्षा अधिकारी, खंडवा संजीव भालेराव ने पालक शिक्षक संघ की शिकायत पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नोटिस जारी करने की बात कही. उन्होंने भी माना कि निजी शिक्षण संस्थानों को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इस प्रकार के प्रश्न परीक्षाओं में नहीं पूछे जाएं.
इसे भी पढ़ें :
Ujjain News: विदेशों से कोरोना कैरियर बनकर पहुंच रहे लोगों की वजह से मची खलबली, प्रशासन अलर्ट