Ujjain News: कोरोना काल के विकट समय में भी विदेश यात्रा कर रहे लोगों को सफर करना बहुत महंगा साबित हो रहा है. उनका यह सफर कई शहरों के ऊपर संकट बनकर मंडरा रहा है. विदेशों से कोरोना कैरियर बनकर पहुंच रहे लोग लगातार पॉजिटिव निकल रहे हैं. मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग में लगातार तीसरी लहर का खतरा बढ़ता जा रहा है. खासतौर पर ऐसे लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं जो विदेशों से लौट रहे हैं. 

उज्जैन में विदेश से लौटी महिला पॉजिटिवइसे लेकर जिला प्रशासन भले ही सतर्क हो मगर विदेश से लौट रहे लोग कई शहरों पर खतरा बनकर मंडरा रहे हैं. उज्जैन शहर में विदेश से लौटे विद्यानगर की एक महिला पॉजिटिव निकली है. वे अपने परिवार के साथ विदेश घूमने गई थीं. बताया जाता है कि दुबई से लौटते ही उनकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल टेस्ट के साथ-साथ आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. महिला को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

नीमच में विदेश से लौटी महिला और पुत्र पॉजिटिवऐसा मामले धार्मिक नगरी उज्जैन में ही नहीं बल्कि संभाग के दूसरे जिलों में भी सामने आ रहे हैं. हाल ही में नीमच की रहने वाली महिला विदेश से लौटकर बुखार की शिकायत के चलते टेस्ट करवाने पर पॉजिटिव निकली है. उनका 10 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव आया है. जिला प्रशासन ऐसे लोगों पर खास तौर पर निगाह रख रहा है जो विदेशों से लौट रहे हैं. नीमच की बात की जाए तो यहां 46 दिनों से कोई भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था लेकिन विदेश से लौटी महिला और उनका पुत्र पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर खलबली मच गई है. स्वास्थ्य अमला विदेश से लौट रहे लोगों पर निगाह रखने के साथ-साथ उनका टेस्ट भी करवा रहा है. इसके अलावा उनकी ट्रेवल हिस्ट्री भी पता की जा रही है.

निगाह रखी जा रहीसंभाग आयुक्त संदीप यादव ने संभाग भर के कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से उन लोगों पर निगाह रखने को कहा है जो विदेश से लौट रहे हैं. इसके अलावा पॉजिटिव मरीजों के अच्छे उपचार के साथ-साथ उनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता लगाकर अन्य लोगों के टेस्ट करने के निर्देश भी दिए गए हैं. अधिकारियों द्वारा तीसरी लहर रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करने के दावे किए जा रहे हैं, मगर विदेशों से लौट रहे लोग जिस प्रकार लगातार पॉजिटिव निकल रहे हैं उससे चिंताएं बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें:

Jabalpur News: जबलपुर में सड़क नहीं बनने से नाराज लोगों ने ले लिया ये फैसला, नेताओं को भी चेताया

Omicron Cases: उत्तराखंड में ओमिक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी महिला