Khajuraho Lok Sabha Election 2024: मध्य प्रदेश के खजुराहो में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने नए मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि साल 2014 के बाद भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो गया है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी पलटवार किया है कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भारत भ्रष्टाचार मुक्त नहीं हो पाया है मगर भारतीय जनता पार्टी जरूर कांग्रेस युक्त हो गई है.


मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने पहली बार वोट डालने जा रहे मतदाताओं को संबोधित भी किया. 






'1 रुपये में 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं'
विष्णु दत्त शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 के पहले भारत में भ्रष्टाचार व्याप्त था मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दस्तक के बाद भ्रष्टाचार खत्म हो गया है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी खुद इस बात को मंच से बोलते थे कि जब सरकार 1 रुपये गरीबों के लिए सेंट्रल से भेजती है तो 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते हैं.


'बीजेपी खुद कांग्रेस युक्त- प्रदेश प्रवक्ता'
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक ने भारतीय जनता पार्टी पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश में कांग्रेस के कार्यकाल में जो विकास हुआ है वह जनता भली-भांति जानती है और वर्तमान में जो भ्रष्टाचार हो रहा है, वह भी अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं मगर भारतीय जनता पार्टी खुद कांग्रेस युक्त हो गई है. 


उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता खुद इस बात को स्वीकार रहे हैं कि लाखों की संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं. यदि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचारी थे तो फिर उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने अपने साथ शामिल क्यों किया है ? इस सवाल का जवाब भी उन्हें देना चाहिए. 


ये भी पढ़ें: MP News: एमपी में भीषण गर्मी से हाल-बेहाल! बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर ठंडा रखने के लिए अपनाया देसी उपाय