Karni Sena in MP Election 2023: करणी सेना (Karni Sena) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में हुंकार भरने जा रही है. 27 अगस्त को राजधानी भोपाल (Bhopal) में करणी सेना के सदस्य एकत्रित होंगे. यह जानकारी करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने विधानसभा चुनाव में दोनों ही प्रमुख दल बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) से राजपूतों को 100 टिकट देने की मांग भी की है.
डॉ. राज शेखावत ने बताया कि 27 अगस्त को राजधानी भोपाल में क्षत्रिय समाज के लोग हुंकार भरेंगे. क्षत्रिय करणी सेना के बैनर तले होने वाले इस आयोजन में विधानसभा चुनाव में सत्ता में भागीदारी के लिए मजबूती के साथ वार्ता की जाएगी. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने पत्रकार वार्ता में बताया कि दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों से करणी सेना 100 टिकट की मांग करती है.
लव जिहाद, लैंड जिहाद पर बने सख्त कानूनकरणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कहा कि 27 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा राजपूतों को उनके प्रभुत्व वाली समस्त विधानसभाओं में टिकट दिलाने पर जोर रहेगा. डॉ शेखावत ने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजपूतों को 100 सीटों पर टिकट दिया जाए. साथ ही लव जेहाद, लैंड जिहाद को लेकर सख्त कानून के साथ-साथ क्षत्रिय कल्याण बोर्ड, सवर्ण आयोग और सनातन बोर्ड का गठन भी किया जाए. उन्होंने कहा कि ऑटो सिटी के दुरुपयोग को रोकने के लिए कड़े कानून का गठन किया जाए.
अलग राज्य हो बुंदेलखंडकरणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बुंदेलखंड संभाग को अलग राज्य घोषित किया जाए. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत साफ किया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियों ने राजपूतों को टिकट नहीं दिए तो फिर करणी सेना अपने निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव में उतारेगी.