Karnataka Assembly Elections 2023 Results: कर्नाटक में मतगणना हो रही है और इस बीच रुझानों की सिलसिला भी जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी अभी से ही अपनी जीत का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस भी इस रेस में किसी से पीछे नहीं हैं. यहां तक कि कांग्रेस ने मैसूर में दिग्गज नेताओं की बैठक भी बुला ली है. लेकिन उससे पहले मध्य प्रदेश के कांग्रेस प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जीत का दावा कर दिया है.


पत्रकारों से बात करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस निश्चित रूप से अगली सरकार बनाएगी. बता दें कि हो सकता है कि कांग्रेस यह दावा कहीं न कहीं रुझानों के हवाले से हो क्योंकि अब तक के रुझानों में कांग्रेस कर्नाटक में बीजेपी और अन्य पार्टियों से आगे चल रही है. लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि रुझान कभी भी बदल सकते हैं और नतीजा उनके पक्ष में आ सकता है.


'निश्चित है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी'
कमलनाथ ने कर्नाटक विधानसभा चुनावों के नतीजों के रुझानों को लेकर बयान दिया कि अब तक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस का बहुत अच्छा प्रदर्शन है और यह निश्चित है कि कांग्रेस की सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, 'भारतीय जनता पार्टी का प्रयास रहेगा कि वह अन्य पार्टियों या स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ मिलकर खरीद-फरोख्त का सौदा करें, जो उन्होंने हमेशा किया. इसकी शुरूआत उन्होंने अरुणाचल प्रदेश से की थी जो अभी तक खत्म नहीं हुई है.'


बीजेपी को भी रुझानों में बदलाव की उम्मीद
बता दें कि चुनाव आयोग के अनुसार, कर्नाटक में कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है और बीजेपी शतक से भी काफी पीछे है. हालांकि बीजेपी ने अभी भी रुझानों में बदलाव की उम्मीद जताई है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, 'परिणाम कभी भी बदल सकते हैं, समीकरण कभी भी बदल सकते हैं.'


Madhya Pradesh Politics: अरुण यादव ने बीजेपी पर लगाया आरोप, बोले- 'किसानों का मुआवजा रिश्तेदारों के खाते में जमा करा ली'