Arun Yadav Allegation On BJP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में शिवराज सिंह सरकार (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा व्यापम महा घोटाले (Vyapam Scam) के बाद घोटालेबाज बेनकाब तो नहीं हुए, लेकिन किसानों की मुआवजा राशि में हाल ही में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाले हुए हैं. मुआवजे की राशि से अधिकारी, बीजेपी (BJP) नेता और अधीनस्थ कर्मचारी मालामाल हो गए है. इस तरह के आरोप रायसेन (Raisen) आए कांग्रेस (Congress) पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण यादव (Arun Yadav) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए.


उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की. साथ ही कहा कि आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. अरुण यादव भोपाल से सिलवानी जाते समय कुछ देर के लिए रायसेन में रुके. यहां उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा "मध्य प्रदेश में के 14 जिलों में राहत राशि वितरण में घोटाला हुआ है. इस महाघोटाले में तहसीलदार से लेकर नायब तहसीलदार, पटवारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और बीजेपी नेता शामिल हैं.


अरुण यादव ने क्या कहा
अरुण यादव ने कहा कि इन सभी ने किसानों की मुआवजा राशि अपने और अपने रिश्तेदारों के खाते में जमा करा ली. घोटाला लगभग 400 करोड़ का हो सकता है. इस मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. बता दें प्रदेश के 14 जिलों में किसानों को मिलने वाली राशि के नाम पर गड़बड़ियां सामने आई हैं.  रायसेन जिले में  वर्ष 2019-20 और 2021 में भारी बारिश, ओलावृष्टि और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुई फसलों की क्षतिपूर्ति की राशि जो राशि किसानों के खाते में डाली जानी थी, उसे संबंधित विभाग के अधिकारी और ऑपरेटर ने खुद के और रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर लिया. हालांकि  कलेक्टर अरविंद दुबे ने सिलवानी, गैरतगंज बाड़ी कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम बनाकर इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.


Bhopal Gau Raksha Sankalp Sammelan: MP सरकार का बड़ा एलान, अब गोवंश को अवैध तरीके से ले जाने वालों के लिए आया ये सख्त कानून