Kamayani Express Bomb Threats: बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद मध्य प्रदेश के बीना स्टेशन पर रोक लिया गया. यहां रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीम संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी डिब्बों की गहन तलाशी ली.

बम डिस्पोजल स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया. हालांकि ट्रेन में कुछ भी नहीं मिला और इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. ट्रेन का नंबर 11072 है.

काशी एक्सप्रेस में भी बम की सूचना

इसके साथ ही गाजीपुर के औड़िहार स्टेशन से होकर जाने वाली काशी एक्सप्रेस में बम या कोई संदिग्ध वस्तु होने की जानकारी फोन से मिली. इसके बादरेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया और काशी एक्सप्रेस को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर 11:32 पर पहुंचने पर उसे रुकवा कर खाली कराया गया और फिर जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस के द्वारा जांच किया गया.

इस दौरान बम स्क्वायड दस्ता के साथ ही डॉग स्क्वॉड ने पूरी गहनता से ट्रेन का चप्पा चप्पा छान मारा, लेकिन ट्रेन में किसी भी तरह की कोई संदेहास्पद वस्तु नहीं मिली. करीब 2:30 बजे के आसपास ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया.

स्कूल में बम की धमकी

इसके साथ ही जबलपुर के रांझी स्थित सेंट गैब्रिएल स्कूल में भी बम की सूचना मिली. इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि तलाशी के बाद कुछ भी नहीं मिला है. बम के संबंध में स्कूल प्रशासन को मेल आया था. पुलिस साइबर सेल की  मदद से अंजान मेल का IP एड्रेस तलाशने में जुटी है.

बम के सूचना के बाद कई छात्रों के अभिभावक स्कूल पहुंचे. हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिलने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली.

MP News: शहरों की जमीन के डिजिटल रिकॉर्ड बनाने की शुरुआत, जानें 'सिटी सर्वे प्रोग्राम' के फायदे