Nakul Nath In Mahakumbh 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस नेताओं द्वारा महाकुंभ में हिस्सा न लेकर पवित्र नदी में डुबकी नहीं लगाने को लेकर सवाल खड़े किए थे. इन्हीं सवालों के बीच पूर्व सांसद नकुलनाथ ने संगम में डुबकी लगाकर सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किए हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और इसमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता हिस्सा ले चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी संगम में डुबकी लगाकर महाकुंभ में हिस्सा ले चुके हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पिछले दिनों कई कार्यक्रमों के दौरान इस बात को लेकर भी सवाल उठाए थे कि प्रयागराज में चल रहा है महाकुंभ कांग्रेस के नेता क्यों नहीं जा रहे हैं ?
उन्होंने जनता के बीच इस सवाल को कई बार उठाया. अब प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में नकुलनाथ ने डुबकी लगाई है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र और पूर्व सांसद नकुलनाथ ने सोशल मीडिया पर फोटो भी पोस्ट किए हैं. इस दौरान उन्होंने अलौकिक और दिव्य महाकुंभ में शामिल होने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके द्वारा छिंदवाड़ा के लोगों की खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई है.
कांग्रेस और भाजपा के बीच बयानबाजी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश नायक के मुताबिक कांग्रेस कभी धर्म की राजनीति नहीं करती है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी के भक्त हैं और कांग्रेस कभी भी धर्म और आध्यात्मिक का दिखावा नहीं करती है. कांग्रेस के कई नेताओं ने महाकुंभ में हिस्सा लिया है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया का कहना है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद इक्का-दुक्का नेता महाकुंभ में पहुंच रहे हैं. प्रदेश ही नहीं बल्कि देश की जनता इस बात को भली-भांति जानती है
इसे भी पढ़ें: MP में पहली बार संत के आश्रम में जाएंगे PM Modi, जानें बागेश्वर धाम क्यों पहुंचे बीडी शर्मा?