Shivaji Jayanti 2024: बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से सांसद नकुलनाथ ने छत्रपति शिवाजी की जयंती पर उन्हें याद किया. उन्होंने कहा कि मातृभूमि की रक्षा के प्रति उनका त्याग, समर्पण, संघर्ष एवं देशभक्ति की भावना हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी.


नकुलनाथ ने कहा, ''अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन. छत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय गणराज्य के महानायक हैं. उन्होंने सदैव मातृभूमि के हितों को सर्वोपरि रखा.''






ऐसे शुरू हुई अटकलें


नकुलनाथ ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से कांग्रेस का चिह्न हटा लिया था. इस बीच कमलनाथ भी दिल्ली पहुंचे. इसी के साथ दोनों नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जाने लगी. 


इन अटकलों को कमलनाथ ने खारिज नहीं किया. साथ ही शनिवार को कहा कि कोई भी फैसला लेंगे तो मीडिया को बता देंगे. इस बीच रविवार की शाम को मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस में हैं और कहीं नहीं जा रही हैं. इसी तरह के दावे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने किए. 


कमलनाथ की बैठक


इस बीच कमलनाथ ने करीबी नेताओं के साथ सोमवार को बैठक की. इस बैठक में मौजूद रहे मनोज मालवे ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है, पूरा जीवन बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, तो वो कांग्रेस कैसे त्याग सकते हैं.


जब उनसे नकुलनाथ को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ नहीं जाएंगे तो नकुलनाथ कैसे जा सकते हैं.


MP Politics: कमलनाथ के साथ करीबी नेताओं की बैठक खत्म, कांग्रेस छोड़ने को लेकर साफ किया रुख