Kamal Nath on Bajrang Dal Ban: कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषणापत्र जारी कर एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया. सरकार बनने पर बजरंग दल पर पाबंदी लगाने के वादे ने देश के हर चुनावी राज्य में सियासयत तेज कर दी. विपक्ष लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो गया और बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध पर उतर आए. कांग्रेस के कई नेताओं ने इस फैसले को ठीक भी ठहराया और अपने-अपने राज्यों में भी बजरंग दल पर बैन लगाने का विचार स्पष्ट किया. हालांकि, अब कमलनाथ के बयान ने फिर कांग्रेस के इस वादे को भ्रामक स्थिति में डाल दिया है. 


दरअसल, मध्य प्रदेश के सिवनी पहुंचे कमलनाथ ने बजरंग दल बैन विवाद पर एक बड़ा बयान दिया है, जिससे कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव के कांग्रेस मैनिफेस्टो में बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात कही ही नहीं गई है और पार्टी किसी को टारगेट नहीं कर रही है.


फिर से दिया सुप्रीम कोर्ट का हवाला
गौरतलब है कि सिवनी के ग्राम उड़ेपानी में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आगमन हुआ. कमलनाथ कांग्रेस मंडलम सेक्टर की बैठक का हिस्सा बने, इसके उपरांत पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को सम्बोधित किया. इस कार्यक्रम के दौरान कमलनाथ ने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के मैनिफेस्टो में बजरंग दल पर बैन लगाने की बात नके बेन की बात नहीं कही गई है. कमलनाथ ने फिर से सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए ऐसी संस्थाओं पर सख्त कार्रवाई की बात कही. 


दीपक जोशी के कांग्रेस में आने को बताया ट्रेलर
वहीं, बीजेपी के पुराने और वरिष्ठ नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने की बात कमलनाथ ने सत्ताधारी पार्टी को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि दीपक जोशी का कांग्रेस में शामिल होना महज एक ट्रेलर है. यानी चुनाव से पहले आगे और भी कुछ बड़ा हो सकता है. 


यह भी पढ़ें: MP Politics: दीपक जोशी के किस बयान से टेंशन में हैं बुदनी के कांग्रेसी, कमलनाथ से मांगी है किस बात की इजाजत?