Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) के समर्थकों का दिल्ली (Delhi) पहुंचने का क्रम जारी है. मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके कमलनाथ के समर्थक सज्जन सिंह वर्मा भी दिल्ली पहुंच गए हैं. इस बीच सज्जन सिंह ने कहा कि अभी दल बदलने की राह बहुत आसान नहीं है. सभी लोगों के साथ बैठकर विचार विमर्श चल रहा है.


मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के दिल्ली पहुंचने की वजह से अटकलों का बाजार गर्म हो गया है. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कट्टर समर्थक सज्जन वर्मा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि दल बदलने की राह बहुत आसान नहीं होती है. सभी के साथ बैठकर फैसला लिया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी कोई फैसला नहीं हुआ है. 


कमलनाथ के साथ मालवांचल के कई बड़े नेता
सज्जन वर्मा ने कहा कि मीडिया में जो भी खबरें चल रही हैं, वह अफवाह है. सज्जन सिंह वर्मा के मुताबिक वह रविवार सुबह दिल्ली पहुंचे थे. उनकी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक होने वाली है. इस बैठक के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थन में मालवांचल के कई नेता हैं. कमलनाथ के साथ ऐसे दिग्गज कांग्रेसी नेता हैं, जो जनप्रतिनिधि के रूप में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं. इनमें से कुछ नेता तो आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में दावेदार भी हैं. 


दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी को लेकर साधी चुप्पी
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकले तेज होने के बाद वह सभी दिल्ली में जमघट लगाकर आखिरी फैसले का इंतजार कर रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बार-बार बयान सामने आते रहे हैं. इन बयानों में कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन करने वाले नहीं हैं. इन बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समर्थकों ने चुप्पी साथ रखी है. सज्जन सिंह वर्मा ने भी कहा है कि अभी वक्त का इंतजार कीजिए, सब तस्वीर साफ हो जाएगी. 



ये भी पढ़ें: कमलनाथ के BJP में शामिल होने के सवाल पर जयराम रमेश की प्रतिक्रिया, बोले- 'मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात...'