MP: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ को बड़ा झटका लगा है. छिंदवाड़ा नगर निगम से कांग्रेस के 7 पार्षद भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. मंगलवार देर शाम भोपाल में राज्य के शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के आवास पर अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल हुए. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर मोदी सरकार का नारा लगाया. कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि वे पीएम मोदी से प्रभावित हैं.


वहीं भारतीय जनता पार्टी पार्टी की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि पीएम मोदी के विकास कार्य. छिंदवाड़ा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ है, जो वर्तमान में इस विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' राज्य से गुजर रही है.


ये 7 पार्षद बीजेपी में हुए शामिल
भारतीय जनता पार्टी पार्टी में शामिल होने वाले 7 पार्षदों में रोशनी सल्लम, लीना तिरकम, संतोषी वाडिवार, दीपा मोहरे, जगदीश गोदरे, चंद्रभान ठाकरे और धनराज भावरकर हैं. गौरतलब है कि छिंदवाड़ा नगर निगम में कुल 48 पार्षद हैं. इसमें से 26 कांग्रेस पार्षद, बीजेपी के 18 पार्षद और 3 निर्दलीय पार्षद हैं. दो कांग्रेस और एक बीजेपी को समर्थन दे रहे थे. अब सात पार्षदों के कांग्रेस छोड़कर जाने से कांग्रेस के पास कुल 21 पार्षद रह गए हैं. इससे छिंदवाड़ा नगर निगम कांग्रेस का समीकरण गड़बड़ाता दिख रहा है.


बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा की कुल 29 सीटें हैं. साल 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 28 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने केवल छिंदवाड़ा सीट जीती थी. कमलनाथ ने अब तक 9 बार छिंदवाड़ा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया है.


यह भी पढ़ें: MP: एमपी बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा को मिली राहत, मानहानि का मुकदमा रद्द