Madhya Pradesh Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस को लगातार झटका लग रहा है. संजय शुक्ला समेत कांग्रेस से कई नेता बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. संजय शुक्ला के बीजेपी में शामिल होते समय कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने उनसे मजाक भी किया. प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय विधानसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी रहे संजय शुक्ला को शनिवार (9 मार्च) को बीजेपी ज्वाइन करवाते हुए उन्हें केसरिया दुपट्टा भेंट किया. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने संजय शुक्ला से मजाकिया अंदाज में कहा, "विधानसभा चुनाव में तुमसे गालियां भी खूब सुनी और अब तुम्हें बीजेपी ज्वाइन करवा रहा हूं".


कैलाश विजयवर्गीय की ओर से बीजेपी में शामिल होने के दौरान संजय शुक्ला पर मजाकिया अंदाज में तंज से वहां मौजूद नेताओं ने जमकर ठहाके लगाए. कैलाश विजयवर्गीय का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. जब यह घटनाक्रम घटित हो रहा था, उस समय प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित भाजपा के दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे.




कैलाश विजयवर्गीय का मजाकिया अंदाज


एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में एक दूसरे को आमने-सामने टक्कर देने वाले बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज नेता जब एक ही पार्टी के हो गए, तब उनके बीच इंदौरी स्टाइल में बातचीत शुरू हो गई. मध्य प्रदेश में डॉ मोहन यादव सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी ऑफिस में पूर्व विधायक संजय शुक्ला को बीजेपी में शामिल करवाया. जब राजनीतिक मंच से यह बोला गया कि मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर के पूर्व विधायक संजय शुक्ला को दुपट्टा पहना कर बीजेपी में स्वागत करेंगे, तो कैलाश विजयवर्गीय भी मुस्कुरा उठे. उन्होंने केसरिया दुपट्टा संजय शुक्ला के गले में डालकर कहा, "तुमसे खूब गालियां सुनी, अब तुम्हें ही बीजेपी ज्वाइन करवा रहा हूं". 


अचानक बदल गई पूर्व कांग्रेस नेताओं की भाषा


बीजेपी ज्वाइन करते ही कांग्रेस के पूर्व नेताओं की अचानक भाषा बदल गई. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की जमकर तारीफ की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस को भी जमकर कोसा. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित बीजेपी ज्वाइन करने वाले पूर्व विधायकों ने दावा करते हुए कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 सीट बीजेपी के खाते में आएगी.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव पहले से पहले इतनी बार टूटी कांग्रेस, सुरेश पचौरी से पहले ये नेता थाम चुके हैं BJP का दामन