MP Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने प्रदेश की 29 में 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. इन उम्मीदवारों की घोषणा में बीजेपी ने प्रदेश की दोनों साध्वी (पूर्व सीएम उमा भारती और सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर) को निराश कर दिया है. भोपाल संसदीय सीट से जहां प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Singh Thakur) का टिकट काटकर पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रत्याशी बनाया है.


वहीं पूर्व सीएम उमा भारती (Uma Bharti) के लोकसभा चुनाव लड़ने के एलान के बावजूद उन्हें अब तक घोषित की गई सीटों में से किसी भी लोकसभा सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया गया. वर्ष 2003 में प्रदेश की सत्ता से कांग्रेस को बेदखल कर बीजेपी की सरकार बनाने वालीं पूर्व सीएम उमा भारती ने एलान किया था कि वो इस बार लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी, लेकिन हाल ही में बीजेपी द्वारा घोषित किए गए उम्मीदवारों में उमा भारती का नाम नहीं है. पूर्व सीएम उमा भारती एमपी सहित यूपी से भी सांसद रह चुकी हैं. 


उमा भारती को MP या UP से प्रत्याशी बनाए जाने लग रहे थे कयास
उमा भारती के एलान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें एमपी या यूपी से प्रत्याशी बनाएगी. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 51 सीट और मध्य प्रदेश की 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. एमपी की खजुराहो सीट से बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि उत्तर प्रदेश की झांसी सीट का भी टिकट घोषित कर दिया है. इन दोनों ही सीटों से पूर्व सीएम उमा भारती सांसद रह चुकी हैं. दोनों ही सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने से अब उमा भारती के लिए एमपी सहित यूपी के रास्ते फिलहाल बंद ही नजर आ रहे हैं. 


उमा भारती ने अटकलों पर लगाया विराम
हालांकि, उमा भारती ने गुरुवार को प्रेसवार्ता करते हुए तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि, मैनें अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर लिया था. अब मैं दो साल गंगा के लिए देना चाहती है. मैनें 24 फरवरी को ही संगठन महामंत्री को बता दिया था, लेकिन मैं इतंजार करती रही पार्टी ही मेरे बारे मे जानकारी दे कि मैं चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहती. मैं पीएम मोदी के साथ हूं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्पष्ट नहीं करेगें तो मैं पत्र सावजिनक करुंगी.


इसी तरह बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. उनके स्थान पर भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. इस पर मीडिया ने उनसे बातचीत करना चाही तो उन्होंने मीडिया से बात नहीं करते हुए कहा कि, आप लोग मेरे शब्दों को तोड़-मोड़ के पेश करते हैं, इसलिए मैं अब मीडिया से बातचीत नहीं करूंगी.


ये भी पढ़ें-Vikramaditya Vedic Clock: उज्जैन की 'विक्रमादित्य वैदिक घड़ी' पर साइबर अटैक, धीमी हुई रफ्तार, PM मोदी ने किया था लोकार्पण