Kailash Vijayvargiya on Nakul Nath: बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) के बेटे नकुल नाथ पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब, बर्तन और पैसे बांटने के आरोप लगाए हैं. विजयवर्गीय ने दावा किया है कि नकुल नाथ के घऱ में नोटों के बंडल हैं और चुनाव आयोग को वहां छापेमारी करनी चाहिए. 

विजयवर्गीय ने कहा, ''पिछले तीन दिन से कुछ जगहों पर शराब बांटी जा रही है, और हमने इसके खिलाफ शिकायत की है. गिरिश साहू जो कि कांग्रेस के महामंत्री बताए जाते हैं, उनके पास 4.94 लाख रुपये रिकवर किए गए हैं. साथ में वह लिस्ट भी बरामद हुई है जिसमें उन लोगों के नाम हैं जिनके लिए पैसा लाया गया था. तीन कांग्रेस के कार्यकर्ता थे जो भाग गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है.''

नकुल नाथ को दिख रही हार - विजयवर्गीयवे नोटतंत्र से लोकतंत्र खरीदने की कोशिश कर रहे हैं. नकुल नाथ बीजेपी से पूरी तरह से घबरा गए हैं. बीजेपी की आंधी चल रही है. मोदी जी की आंधी चल रही है. नुकल नाथ को हार बिल्कुल साफ दिख रही है इसलिए अब नोटतंत्र का सहारा लिया जा रहा है. कहीं बर्तन बांट रहे कहीं शराब बांट रहे.''

लोगों को बुलाकर बांट रहे पैसा- विजयवर्गीयकैलाश विजयवर्गीय ने दावा कि अहीर समाज के लोग आकर मिले तो बताया कि उन्हें भी लुभाने की कोशिश की गई. जिस घर में नकुल नाथ रुके हुए हैं. वहां बोरों में नोट भरे हुए हैं. और लोगों को बुला-बुलाकर बांट रहे हैं. हम चुनाव आयोग से अनुरोध करेंगे कि उनके घर की तलाशी लें, छापेमारी करें. 10 और लोगों के नाम आए हैं. कल (12 अप्रैल) को हमारे प्रतिनिधि मिलेंगे. 

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस और नकुल नाथ अर्थ तंत्र का उपयोग कर रहे हैं हम चुनाव आय़ोग से मांग करेंगे कि छिंदवाड़ा को संवेदनशील घोषित करें और उनके जितने भी वाहन है उनकी रोज जांच करें. काफी शराब, बर्तन और नकद नोट बांटे जा रहे हैं. यह लोकतंत्र की हत्या हो रही है. लोकतंत्र की हत्या नहीं होनी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- CM मोहन के गृहजिले में बच्ची की होने जा रही थी शादी, अचानक पहुंचे अधिकारी और फिर..