Jyotiraditya Scindia Mother Funeral News: केन्द्रीय मंत्री ज्योरिादित्य सिंधिया की माता माधवराजे सिंधिया के अंतिम संस्कार के दूसरे दिन शुक्रवार (17 मई) को अस्थि संचय की रस्में निभाई गईं. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नम आंखों से सभी रस्में निभाई. अस्थियों का संचय करने के बाद अस्थि कलश को छत्री मैदान के माधव बाग में रखा गया है. बताया जाता है कि अस्थियों को अलग-अलग कलशों में नेपाल, उज्जैन और उत्तर प्रदेश की पवित्र नदियों में विसर्जन के लिए भेजा जाएगा. 


अस्थि कलश संचय के दौरान सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया, परिवार के करीबी लोग, मध्यप्रदेश शासन के मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहे. सिंधिया परिवार के राजपुरोहत चंद्रकांत शिंदे ने अस्थि संचय कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न कराया. इसके बाद फूलों को थैली में रखा गया है. अस्थित तीन कलशों में रखकर पेड़ पर रखी गई हैं. 


माधवी राजे सिंधिया ने 15 मई को ली थी अंतिम सांस
बता दें केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का 15 मई की सुबह 9.28 बजे दिल्ली एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. गुरुवार को ग्वालियर के छत्री मैदान में उन्हें पंचतत्व में विलीन किया गया. इस दौरान उनके पुत्र ज्योतिरात्यि सिंधिया ने मुखाग्रि दी. इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम, मंत्री सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. 


महल में अब मिलने आएंगे लोग, मौजूद रहेंगे सिंधिया
बताया जा रहा है कि अस्थि संचय के बाद अब कल से ग्वालियर के जयविलास पैलेस में आने जाने वालों का सिलसिला शुरू होगा. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी 17 मई, 18 मई, 19 मई, 23 मई, 24 मई, 25 मई, 26 मई को जयविलास पैलेस में ही रहेंगे. वे इन दिनों में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे और दोपहर 3 से शाम 5 बजे लोगों से मुलाकात करेंगे. 


ये भी पढ़ें: जौनपुर में पत्रकार की हत्या का आरोपी खंडवा स्टेशन से फरार, गिरफ्तार कर मुंबई से लेकर आ रही थी यूपी पुलिस