MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों नामांकन भरने और आम सभाओं में एक दूसरे के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है.


कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले 2700 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदने का वादा किया गया था जो कि आज तक पूरा नहीं हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने भी इस आरोप पर पलटवार करते हुए कमलनाथ की 15 महीने की सरकार की वादाखिलाफी का स्मरण कर दिया.


मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रीवा में कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा का नामांकन दाखिल करने के बाद आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी वादाखिलाफी करने में अव्वल नंबर पर है. उन्होंने किसानों से आमसभा के दौरान प्रश्न पूछा कि क्या उनके क्षेत्र में 2700 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं की खरीदी हो रही है? इस पर वहां मौजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने "ना" में उत्तर दिया. 






'कांग्रेस की सरकार ने किसानों के साथ छलावा किया'
इसके अलावा जीतू पटवारी ने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने महंगाई कम करने का वादा किया था. यह वादा भी सरकार ने पूरा नहीं किया. 2700 रुपए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का मुद्दा कांग्रेस की हर सभा में उठ रहा है.


इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी ने भी कांग्रेस को जवाब दे दिया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के मुताबिक किसानों ने कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के 15 महीने देखे हैं. 10 दिन में कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस की सरकार ने 15 महीने तक किसानों का कर्ज माफ नहीं किया और उनके साथ छलावा किया है.


उन्होंने यह भी कहा है कि कांग्रेस नेताओं को अन्नदाता की मांग उठाने शोभा नहीं देता है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बीजेपी सरकार को ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है, उन्हें पता है कि किसान हित में कौन से निर्णय लिए जाना है.


लोकसभा चुनाव में याद दिलाया जा रहे हैं विधानसभा चुनाव के वादे
विधानसभा चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने बढ़-चढ़कर वादे किए थे. जहां भारतीय जनता पार्टी ने लाडली बहन योजना के जरिए हजार रुपए देने की बात कही थी तो कांग्रेस ने 1500 रुपये महीना दे जाने का वादा किया था. इसके अलावा दोनों ही राजनीतिक दलों ने लोगों के बीच अपने मेनिफेस्टो में कई वादे किए थे.


बीजेपी सभी वादों को पूरा करने का दावा कर रही है, जबकि कांग्रेस राजनीतिक मंच से बीजेपी पर आरोप लगा रही है. अब लोकसभा चुनाव पर इन बातों का कितना असर पड़ेगा यह तो वक्त ही बताया मगर लोकसभा चुनाव के पहले पूरे मध्य प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है.


ये भी पढ़ें: खजुराहो सीट पर सपा ने बदला उम्मीदवार, मीरा यादव आज दाखिल करेंगी नामांकन