MP News: जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस जाने वाली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन ढाई घंटे बेपटरी रही. दरअसल जबलपुर यार्ड में बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन के दो डिब्बे शंटिंग के दौरान पटरी से उतर गए थे. रेलवे ने ढाई घंटे में वापस पटरी पर लाकर गाड़ी को प्लेटफार्म पर खड़ा किया और अब 4 घंटे बिलंब से रात 9 बजे यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस के लिए रवाना होन की खबर आई. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दोपहर 15.50 बजे जबलपुर से बांद्रा टर्मिनस को जाने वाली ट्रेन नंबर 02134 के दो डिब्बे पटरी से उतर कर कंक्रीट के स्लीपर पर आ गए. इस घटना की वजह से यह गाड़ी अपने निर्धारित समय शाम 5 बजे के स्थान पर 4 घंटे विलम्ब से जबलपुर हुई.
मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने दी जानकारी
मंडल वाणिज्य प्रबंधक देवेश सोनी ने बताया कि जबलपुर स्टेशन के मदन महल छोर से प्लेटफार्म क्रमांक 03 पर बांद्रा फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस के रैक को बैक करके प्लेटफार्म पर लगाया जा रहा था, तभी इस ट्रेन की बोगी नंबर एस 03 तथा एस 04 के दो-दो पहिए पटरी से उतर कर स्लीपर पर आ गए. खाली एवं डेड स्लो रफ्तार में होने से डिब्बों के पहिए उतरते ही तुरंत गाड़ी को रोककर वृहद स्तर पर डिब्बों को पटरी पर लाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया. सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक संजय विश्वास, अपर मंडल रेल प्रबंधक अमितोज बल्लभ, सहित मंडल के तमाम आला अधिकारी तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंच गए.
घटना की रेलवे द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है तथा इस ट्रेन को परिवर्तित समय रात 9 बजे जबलपुर से प्रारंभ किया जाएगा. उक्त घटना के समय प्लेटफार्म क्र. 03, 04 एवं 05 को रेलवे द्वारा गाडियों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया था, जबकि प्लेटफार्म क्र. 01, 02 तथा 06 से गाडियों का परिचालन दोनों दिशाओ में प्रारंभ रहा.
यात्रियों को किया गया सूचित
इस सम्बन्ध में रेलवे द्वारा बताया गया है कि उक्त ट्रेन न. 02134 के दोनों डिब्बों में जबलपुर से लगभग 35 यात्रियों को यात्रा शुरू करनी थी. यह गाड़ी जबलपुर से इटारसी, भोपाल, उज्जेन, रतलाम, सूरत तथा वापी के रास्ते बांद्रा टर्मिनस (मुंबई) तक 1257 किलो मीटर का सफर लगभग 21 घंटे में तय करती है. रेलवे द्वारा इस गाड़ी के प्रारंभ होने में हुए विलम्ब की सूचना यात्रियों को उनके रजिस्टर्ड मोबाईल पर मैसेज भेजकर एवं स्टेशन पर उद्घोषणा द्वारा प्रदान की गई. इसके साथ ही इस ट्रेन के मार्ग के सभी स्टेशनों पर भी ट्रेन के विलंब की सूचना प्रसारित की गई, जिससे किसी यात्री को कोई असुविधा न हो.
ये भी पढ़ें-
DA Hike: जानिए फिटमेंट फैक्टर बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों के सैलरी में होगा कितना इजाफा?